मनेन्द्रगढ़
एमसीबी-संचालित एनसीसी कैडेट द्वारा सिकल सेल जागरूकता अभियान रैली निकाला गया।
सिकल सेल थैलेसिमिया रोग से बचने के उपाय एवं बचाव कैसे करें, इसका नारा लगाते हुए लोगों को प्रेरित किया गया, ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए, डॉक्टरों की सलाह पर दवाइयां का उपयोग करें, संतुलित एवं पौष्टिक भोजन करें, घबराना नहीं है एवं डॉक्टर के निर्देश पर इलाज कराना है यह नारा लगा रहे थे।
इस जागरूकता रैली शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय के मैदान से शहर के प्रमुख नगर भ्रमण करते हुए लोगों को जागरूक किया इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य संजीव कुमार, उप प्राचार्य डॉ रश्मि जैन, व्याख्याता डीपी रउतिया, मुकेश सिंह चौहान, दिलीप किस्पोट्टा, नीलम दुबे एवं एनसीसी कैडेट्स सी.एच.एम. मोहम्मद तौफीक, विपिन सेन, विकास साहू, साहिल, प्रिंस सभी का सहरानीय सहयोग रहा।
Dainik Aam Sabha