
आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी। ग्रामीण युवा मोर्चा ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 बीं पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय अभिलाष पांडेय जी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष आदरणीय भाईसाहब श्री रविन्द्र लोधी जी के निर्दशानुसार चंदेरी ग्रामीण युवा मोर्चा के द्वारा ग्राम पंचायत मुरादपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 67 वीं पुणयतिथि उनके बलिदान दिवस के रूप में मनाई डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर एवं अगरवत्ती लगाकर और सभी युवाआें ने पुस्परपित कर डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया भारतीय जनता युवा मोर्चा के चंदेरी ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष साकूलाल रैकवार ने सभी युवाआें को बताया कि आज हम जिस महापुरुष को याद कर रहे हैं वह महा पुरुष एक महा बलदानी है।
इन्होंने अपने देश को एक करने के लिए अपनी जान दे दी थी कश्मीर में भी समान कानून लाने की बात जब पण्डित जवाहरलाल नेहरू जी से की थी और जब उनकी बात नेहरू जी ने नहीं मानी तो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपनी अलग से पार्टी बनाई जिसका नाम जनसंघ दिया और बाद में जब डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर में बगैर अनुमति बाली बात को लेकर कश्मीर गए थे तो वहीं पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया और बाद में उनकी सड़यंत पूर्वक उनकी हत्या कर दी गई इसी लिए आज पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी उनकी पुण्यतिथि एक बलिदान दिवस के रूप में मनाती हैं इस अवसर पर युवा मोर्चा के महामंत्री डॉ देवेन्द्र यादव, आनंदीलाल कोली, उपाध्यक्ष नीतेश रजक, अवतार कुशवाह, गोलू रजक, अंकित रजक, मनीष रजक, अनिल रजक, संजीव साहू, सचिन रजक, संजू रैकवार, ब्रजमोहन रजक आदि युवा साथी उपस्थित रहे।
Dainik Aam Sabha