Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / श्रीमंत द्वारा श्रमोदय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

श्रीमंत द्वारा श्रमोदय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण

*पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से निर्मित श्रमोदय आवासीय विद्यालय ग्वालियर का किया लोकार्पण
*प्रदेश में 6 नए श्रमोदय विद्यालय शुरू होंगे

आम सभा, भोपाल ।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 45 करोड़ की लागत से ग्वालियर में निर्मित श्रमोदय आवासीय विद्यालय का लोकार्पण किया। लोकार्पण कार्यक्रम में श्री सिंधिया ने संबोधित करते हुए कहा कि यह खुशी की बात है कि मध्यप्रदेश सरकार ने भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर के साथ ग्वालियर में भी 45 करोड़ रूपए की लागत से श्रमोदय आवासीय विद्यालय शुरू किया है। इसके अलावा प्रदेश में 6 अन्य स्थानों पर भी विद्यालय शुरू किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के विकास में श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान है। सरकार का प्रयास है कि श्रमिकों के बच्चों को श्रमोदय विद्यालय के माध्यम से अन्य विद्यालयों के समान बेहतर एवं आधुनिक नि:शुल्क शिक्षा प्राप्त हो। इसी दिशा में आज उनके पूज्य पिताजी की स्मृति में श्रीमंत माधवराव सिंधिया श्रमोदय विद्यालय का शुभारंभ किया गया है। इसके लिए वे प्रदेश के मुख्यमंत्री  कमल नाथ एवं प्रदेश के श्रम मंत्री  महेन्द्र सिंह सिसोदिया के प्रति आभारी हैं।

इस अवसर पर श्रम मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि कैलाशवासी स्व. माधवराव सिंधिया का सपना था कि श्रमिकों के बच्चों की शिक्षा के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्राप्त हों। इस कड़ी में राज्य सरकार ने प्रदेश के ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर और भोपाल में श्रमोदय विद्यालय शुरू किए हैं। जब‍कि संभाग के गुना जिले की बमोरी में 55 करोड़ रूपए की लागत का श्रमोदय विद्यालय स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इन विद्यालयो को शुरू करने से श्रमिकों के बच्चे अन्य स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के समान शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकेंगे। श्रम मंत्री ने बताया कि इन विद्यालयों के माध्यम से कक्षा-6 से 12 तक की शिक्षा प्रदाय की जायेगी। इसके पश्चात बच्चों को तकनीकी शिक्षा के रूप में वॉकेशनल ट्रेनिंग देने के लिए 12 आईटीआई का प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री को भेजा गया है। कार्यक्रम में राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविन्द्र सिंह राजपूत, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर, क्षेत्रीय विधायकगण एवं श्रम आयुक्त  आशुतोष अवस्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)