आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : शासन द्वारा मंदिर खोले जाने के आदेश पर परम पूज्य मुनि श्री निर्णय सागर जी महाराज, मुनि श्री पद्मसागर जी महाराज एवं ऐलक श्री क्षीर सागर जी के पावन सानिध्य में श्री शांति नाथ महामंडल विधान का आयोजन विश्व शांति की भावना एवं कोरोना वायरस की समाप्ति के उद्देश्य से शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 9 जून को सम्पन्न हुआ.
प्रवीण जैन जैनवीर ने बताया की आज मंदिर खोले जाने के आदेश एवं हमारे पूज्यनीय पिता पं.श्री कैलाश चंद जी जैन की 20 वी पुण्यतिथि पर सर्व भय नाशक श्री शांतिनाथ महामंडल विधान करने का सौभग्य हमें प्राप्त हुआ हैं. सोशल डिस्टेंस का किया पालन.
इस अवसर पर एक ऐतिहासिक पहल जैन समाज द्वारा हुई जिसमें पुरुष पाठशाला मुनि संघ के सानिध्य में प्रारम्भ की गई जिसमें भगवान की पूजा, अर्चना कर अपने जीवन को सम्यक चारित्र पूर्वक, शाश्वत नियमों का पालन करते हुए शुभ संस्कृति का निर्वहन करें.