Thursday , October 30 2025
ताज़ा खबर
होम / देश / श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह: सुप्रीम कोर्ट में आज शाही ईदगाह मस्जिद की एसएलपी पर सुनवाई

श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह: सुप्रीम कोर्ट में आज शाही ईदगाह मस्जिद की एसएलपी पर सुनवाई

नई दिल्ली: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण से संबंधित वादों की सुनवाई के लिए कोर्ट तय करने संबंधी एसएलपी और एडवोकेट कमीशन के स्टे आदेश पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष एवं अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि इस प्रकरण में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा एडवोकेट कमीशन नियुक्त करने संबंधी आदेश पर सुप्रीम कोर्ट ने पिछली तिथि पर स्टे लगा दिया था।

हिंदू पक्ष से जवाब दाखिल करने को कहा था। आज हिंदू पक्ष द्वारा सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के समय जवाब दाखिल किया जाएगा। इसके अलावा ईदगाह पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पूर्व में दाखिल विशेष याचिका में मांग है कि जन्मभूमि से जुड़े सभी केसों की सुनवाई जिला न्यायालय में हो, जबकि हाईकोर्ट ने इन सभी प्रकरणों को खुद ही सुनने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट के इसी आदेश के खिलाफ ईदगाह पक्ष सुप्रीम कोर्ट गया है। दोनों मामलों में आज सुनवाई होगी।