आम सभा, भोपाल : श्री काल भैरव मठ नेवरी लालघाटी मे जेट शुक्ल पक्ष रविवार को भगवान बटुकनाथ जयंती महोत्सव मनाया गया. पूजन सिंगार महाआरती के साथ भगवान श्री बटुकनाथजी की सामूहिक प्रार्थना महामारी रोग निवारण के लिए हुई महंत कैलाश दास पंडा बाबा ने विजयमदेही हवन के साथ वैदिक विधान से आचार्य पंडित गंगा प्रसाद शास्त्री ने महाअभिषेक संपन्न करवाया. इस अवसर पर भक्तों ने भगवान श्री बटुक नाथ जी का दर्शन कर रोग निवारण की कामना की.