Wednesday , December 17 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / हर्षोल्लास से मनाया श्री चित्रगुप्त प्रकट उत्सव दिवस

हर्षोल्लास से मनाया श्री चित्रगुप्त प्रकट उत्सव दिवस

(उमेश चौबे)

बम्होरी(सिलवानी)।

गुरुवार को बम्होरी स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर परिसर में तहसील इकाई सिलवानी के समाज बंधुओं द्वारा श्री चित्रगुप्त प्रकट उत्सव दिवस के अवसर पर ब्लॉक स्तरीय सामूहिक पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वैदिक मंत्रों के साथ भगवान का अभिषेक, कथा वाचन के पश्चात संगीतमय महाआरती जयकारों के साथ की गई। पूजन यजमान रामशरण श्रीवास्तव सहित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारी रामगोपाल श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता खरे, ब्लॉक अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव एवं उमेश सक्सेना द्वारा भगवान की पूजन अर्चना की गई। पूजन कार्यक्रम के पश्चात संगठन विस्तार के क्रम में महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती सुनीता खरे द्वारा बम्होरी निवासी श्रीमती अनीता सक्सेना को महिला प्रकोष्ठ जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं श्रीमती दिव्या खरे को जिला मीडिया प्रमुख के पद पर नियुक्त किया गया। साथ ही ब्लॉक अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव द्वारा कार्यकारिणी का विस्तार कर उपस्थित महासभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर, कमलेश श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, दीनानाथ श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, गोपाल सक्सेना, राजेन्द्र सक्सेना,मनोज श्रीवास्तव, घनश्याम खरे, देवेंद्र श्रीवास्तव, विजय सक्सेना, महेंद्र श्रीवास्तव,बृजेश श्रीवास्तव, ओम प्रकाश श्रीवास्तव (रिंकू भाई), आशीष श्रीवास्तव,माधव शरण श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव (देवरी), जिला महामंत्री शिवनारायण खरे सहित अधिक संख्या में स्थानीय समाज बंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण कर कार्यवाहक अध्यक्ष उमेश सक्सेना द्वारा उपस्थित समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)