आम सभा, भोपाल ।
प्रदेश में श्रमिकों के बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा सुलभ कराने के लिए ग्वालियर में 4 सितंबर को नवनिर्मित श्रमोदय विद्यालय का लोकार्पण होगा । पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समारोह के मुख्य अतिथि होंगे । श्रम मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया विशिष्ट अतिथि होंगे लोकार्पण समारोह में संस्कृति, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधो,लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, राजस्व मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री प्रदुमन सिंह तोमर, पशुपालन मंत्री श्री लाखन सिंह यादव, सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर एवं विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, श्री प्रवीण पाठक एवं श्री भारत सिंह कुशवाह भी शामिल होंगे ।