आम सभा, भोपाल। निशातपुरा क्षेत्र के 80 फिट रोड स्थित पेट्रोल पंप पर चली गोली। पेट्रोल पंप के सिक्योरिटी गॉर्ड ने किया हवाई फायर। हवाई फायर में एक आदमी के पैर में लगी गोली और एक बच्ची घायल। सिक्योरिटी गॉर्ड को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में। मामले के जांच में जुटी पुलिस।