Monday , July 7 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / शूटिंग कोचिंग के संचालक मोहसिन पर महिला मित्र के साथ मिलकर युवती को ठगने का भीआरोप

शूटिंग कोचिंग के संचालक मोहसिन पर महिला मित्र के साथ मिलकर युवती को ठगने का भीआरोप

इंदौर

ड्रीम ओलंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने एक और केस दर्ज किया है। कुल सात केस अब हो चुके हैं। मोहसिन ने एक युवती से शूटिंग रेंज खोलने और उसे बंदूक दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठे और पैसों की बारिश कराने के नाम पर एक महिला और दर्जनभर पीर बाबा से तंत्र क्रिया करवाई। एक युवक से संबंध बनाने का दबाव बनाया। जान से मारने की धमकी दी।

इंदौर के ड्रीम ओलिंपिक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना थाने में एक और एफआईआर दर्ज की गई है। अब उस पर तंत्र-मंत्र कर रेप और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। पीड़िता ने शुक्रवार को अन्नपूर्णा थाने में शिकायत की थी।

.पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसे टेली कॉलिंग का विज्ञापन दिखाकर कोचिंग जॉइन कराया था। इसके बाद मोहसिन ने शूटिंग रेंज का लाइसेंस दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। तंत्र-मंत्र के जरिए नोटों की बारिश का झांसा देकर फॉर्म हाउस ले गया। पूरे शरीर पर इत्र लगाया और वर्जीनिटी टेस्ट कराया। तंत्र क्रिया के दौरान कहा था कि जिन्न को खुश करने के लिए दुल्हन की तरह सजकर आना। अगर वह खुश हो गया तो नोटों की बारिश कर देगा।

पुलिस मोहसिन से इस मामले को लेकर भी पूछताछ कर रही है। बता दें, मोहसिन पर अब तक 7 एफआईआर हो चुकी हैं।

मोहसिन कहता था करियर बना दूंगा अन्नपूर्णा पुलिस के मुताबिक 30 साल की महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एमआर 6 इलाके में रहती है। उसे जानकारी लगी थी कि ड्रीम ओलिंपिक एकेडमी में काम के लिए महिलाओं की जरूरत है। जून 2020 में एकेडमी में संपर्क किया। इंटरव्यू के बाद सिलेक्शन हो गया।

तुम पर होगी नोटों की बारिश
पीड़िता के मुताबिक, ड्रीम ओलंपिक में वह नौकरी के लिए एक विज्ञापन के माध्यम से पहुंची थी। मोहसिन ने काम की तारीफ करते हुए कहा कि तुम शूटिंग सीख लो। मुझे शूटिंग रेंज खुलवाने का लालच दिया। इसके बदले लाखों रुपए लिए। कहा कि रेंज खोलने के लिए और पैसों की जरूरत पड़ेगी। मोहसिन ने महिला से मिलवाया और कहा, तु्म्हें जिन्न(Genie) को खुश करने के लिए बुधवार को दुल्हन जैसी सज कर आना होगा। जिन्न मेहरबान हुआ तो तुम पर नोटों की बारिश होगी। महिला ने ऐसा वीडियो दिखाया था। मोहसिन मुझे हवा बंगला स्थित फार्म हाऊस ले गया।

ध्यान लगाओ, जिन्न मेहरबान होने वाला है…
महिला ने इत्र लगाकर कहा कि वर्जिनिटी टेस्ट कराना होगा। मैं कमरे में गई तो 10 से 12 पीर बाबा थे। एक ने लोबान जलाकर कहा, ध्यान लगाओ, जिन्न मेहरबान होने वाला है। मेरा ध्यान एकत्रित नहीं हुआ तो पीर बाबा ने मोहसिन और साधना जोहरी से कहा कि यह लड़की हमारे काम की नहीं है। इसे वापस ले जाओ नहीं तो जिन्न नाराज हो जाएगा और हम बर्बाद हो जाएंगे।

दोस्त से संबंध बनाने का दबाव

तंत्र क्रिया के अगले दिन मोहसिन  ने मुझसे कहा, इस काम में मेरे 20 लाख रुपए बर्बाद हो गए। तुहारे कारण नोटों की बारिश नहीं हुई है। मुझे फैजान खान से मिलवाया और बोला जो बीत गया उसे भूल जाओ, अपनी शूटिंग एकेडमी खोलने के लिए आगे की तैयारी करो। मोहसिन ने कहा कि फैजान से रिलेशन बना लो। मैंने जॉब छोड़कर थाने में शिकायत का मन बनाया था, लेकिन मोहसिन का मुझे लोगों ने डर दिखाया। मोहसिन के कारनामे उजागर हुए और उसकी जानकारी मिली, इस पर थाने आकर शिकायत की है।

युवती की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी, धमकी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। इसके साथ ही मोहसिन और उसके अन्य साथी से पूछताछ चल रही है। अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है।- अजय नायर,थाना प्रभारी, अन्नपूर्णा

काम के साथ-साथ मोहसिन शूटिंग भी सिखाने लगा। वह काम की तारीफ भी करता था। कहता था कि नौकरी करते रहोगी तो शूटिंग सिखा दूंगा। करियर बना दूगा। शूटिंग रेंज का लाइसेंस दिलाकर तुम्हारी खुद की रेंज खुलवा दूंगा।

इस बीच उसने पीड़िता से जरूरत का कहकर 4 लाख रुपए की मांग की। उसकी बातों में आकर पीड़िता ने 4 मार्च 2021 को 50 हजार नकदी और 7 मार्च को फिर से 3 लाख 50 हजार नकदी दे दिए गए। इसके बाद मार्च में ही मोहसिन का 2 लाख 50 हजार रुपए का क्रेडिट कार्ड का बिल पीड़िता ने ही भरा।

इसके बाद मोहसिन से कहा कि रुपए के लेन-देन को लेकर बैंक का अकांउट नंबर दे दो। तब उसने कहा कि वह ओवर लिमिट हो गया है। मोहसिन ने इसके बाद वहां काम करने वाली दो अन्य महिलाओं को 8 माह तक 9 और 12 हजार रुपए सैलरी दिलवाई।

फॉर्म हाउस पर ले गए, पूरे शरीर में इत्र लगाया पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मोहसिन ने एक बार कहा कि रेंज खोलने के लिए लाइसेंस बन गया है। बंदूक भी ऑर्डर कर दी है। रेंज खोलने के लिए बड़ी जगह की जरूरत है। इसके लिए और रुपए लगेंगे। तब उसे कहा कि उसके पास रुपए नहीं है। पीड़िता को मोहसिन ने बताया कि उसके पास एक सॉल्यूशन है।

जिसमें शूटिंग रेंज खोलने का सपना पूरा हो जाएगा। इसके बाद मोहसिन ने साधना जौहरी नाम की महिला से मिलवाया ओर कहा कि उसने तंत्र क्रिया, जिन्न और पैसे की बारिश के बारे में बताया। जौहरी ने कहा कि जिन्न को खुश करने के लिए बुधवार को दुल्हन की तरह सजकर आना। जिन्न के साथ कुछ समय बिताकर उसे खुश करना पड़ेगा।

जिन्न तुम पर खुश हो गया तो नोटों की बारिश होगी। साधना ने एक वीडियो बताया। जिसमें लड़की सज-धज कर लेटी है ओर नोटों की बारिश हो रही है। पूरा कमरा नोटों से भरा है।

पीड़िता ने बताया कि वीडियो देखकर बात को सच मान लिया। जिन्न के पास जाने के लिए हां कर दी। इसके बाद मोहसिन और हवा बंगला के पास रहने वाली साधना जौहरी एक फॉर्म हाउस पर लेकर गए। यहां एक अन्य लड़की थी। उसे भी इसी काम के लिए लेकर आया गया था। जौहरी इसके बाद एक कमरे में ले गई। यहां पूरे शरीर पर इत्र लगा दिया। इसके बाद कहा कि उसे इत्र बहुत पसंद है। वह खुश होकर नोटों की बारिश करेगा।

बाबाओं के पास ले जाने से पहले वर्जीनिटी टेस्ट कराया पीड़िता ने पुलिस को बताया कि फॉर्म हाउस ले जाने से पहले उसका वर्जीनिटी टेस्ट भी मोहसिन और साधना जौहरी ने करवाया था। जो सफल भी रहा। इसके बाद एक कमरे में पहुंची। यहां 10 से 12 लड़के पीर बाबा जैसे दिख रहे थे। इस दौरान काफी घबरा गई। तब एक पीर बाबा ने लोभान जलाकर सिर पर हाथ रखा और कहा कि ध्यान एकत्रित करो।

जिन्न तुम पर मेहरबान होने वाला है। इसके बाद ध्यान एकत्रित नहीं हुआ तो पीर बाबा ने मोहसिन और जौहरी से कहा कि ये कैसी लड़की को लेकर आए हो। इसका वर्जीनिटी टेस्ट करवाया कि नहीं। तब जौहरी ने कहा कि करवाया है। इसके बाद पीर बाबा ने कहा कि यह लड़की टमाटर है। हमारे काम नहीं आएगी।

इसे वापस ले जाओ। जिन्न हम पर नाराज हो जाएगा। हम सब बर्बाद हो जाएंगे। इसके बाद रात में मोहसिन और साधना जौहरी ने पीड़िता को उसके रूम पर लाकर छोड़ दिया।

मोहसिन बोला- 20 लाख रुपए बर्बाद हो गए अगले दिन मोहसिन से इन सब कामों को लेकर बात की तो उसने कहा कि इस काम में उसके 20 लाख रुपए बर्बाद हो गए। इस बात पर मोहसिन और उसके बीच झगड़ा हो गया। दो दिन तक रेंज पर नहीं गई तब मोहसिन ने कॉल कर बुलाया। उसने कहा जो हुआ भूल जाओ अपनी शूटिंग एकेडमी खोलने के लिए तैयारी करो।

इसके बाद फैजान से मिलाया गया और कहा कि वह मोहसिन का दोस्त है। अच्छी शूटिंग जानता है। जिम ट्रेनर भी है। शूटिंग रेंज खोलने में तुम्हारी मदद करेगा। इसके बाद फैजान 3 दिन तक केसरबाग इलाके की जिम लेकर गया। एक दिन मोहसिन ने कहा कि फैजान और तुम्हारी अच्छी दोस्ती हो गई है। तुम फैजान से संबंध बना लो।

पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि मैंने यह सब करने से इनकार कर दिया। मोहसिन के इरादे को भांप लिया और कहा कि मुझे कोई एकेडमी नहीं खोलना है। मेरे रुपए वापस कर दो। तब मोहसिन ने कहा कि कौन से रुपए तुम पर नोटों की बारिश करवाने के लिए साधना जौहरी पर 20 लाख रुपए खर्च कर दिए हैं। अब तुम मुझे मेरे 13 लाख रुपए वापस दो। बताओ कब रुपए लौटाओगी? यही नहीं मोहसिन ने शूटिंग रेंज में आने वाले बच्चे और उनके परिजन के सामने कहा कि इसका महंगे कपड़े और क्लब जाने पर रुपए खर्च करता रहा हूं।

बात सुनकर पीड़िता ने गुस्से में मोहसिन से कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ पुलिस में शिकायत करूंगी। तुमने तंत्र क्रिया के नाम पर 7 लाख रुपए हड़पे हैं। तुम वन्य जीवों को खरीदने बेचने का काम करते हो। बच्चियों से एकेडमी में हरकत करते हो। इसकी शिकायत करूंगी। इसके बाद मोहसिन ने धमकाया और कहा कि परिवार को कही रहने लायक नहीं रहने दूंगा।

इसके बाद मोहसिन के खिलाफ शिकायत करने जा रही थी। तब दोस्त ने समझाया कि तुम इंदौर में अकेली रहती हो। पिता हार्ट पेशेंट है। सब कुछ भूल जाना ही ठीक समझा। परिवार को भी इस घटना के बारे में नहीं बताया। दूसरी जगह जॉब करने लगी। पिछले दिनों मोहसिन को लेकर जानकारी मिली। इसके बाद हिम्मत कर थाने आकर मामले में केस दर्ज कराया।

jabartoto slot pulsa Slot Dana mancing138 mancing138 mancing138 anoboytoto slot gacor toto slot slot gacor situs toto Slot Gacor Slot Resmi Slot88 slot gacor slot gacor Situs toto Jogjatoto jogjatoto Slot88 Resmi https://dpupkp.slemankab.go.id/ Slot Gacor 2025 slot gacor slot gacor Slot 2025 slot dana slot gacor Slot Gacor Malam Ini Slot Gacor 2025 slot gacor slot dana https://pariwisata.sultraprov.go.id/ Slot777 slot thailand slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor info kabar slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor https://edu.pubmedia.id/ https://stikesrshusada.ac.id/ https://ijsl.pubmedia.id/ Situs Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor info kabar Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://dakukeren.balangankab.go.id/ slot gacor slot gacor slot gacor https://elearning.unka.ac.id/ https://jurnal.unka.ac.id/bo/ https://jurnal.unka.ac.id/rep/ slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot mahjong slot gacor pohon169 pohon169 slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor https://jurnal.unka.ac.id/ https://unisbajambi.ac.id/ https://sia.unisbajambi.ac.id/ https://sipp.pn-garut.go.id/ https://fatecjahu.edu.br/ https://poltekkesbengkulu.ac.id/ https://journal.unublitar.ac.id/ https://poltekkes-pontianak.ac.id/ https://conference.upgris.ac.id/ https://kabar.tulungagung.go.id/wop/ slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor Hari Ini slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor 2025 Slot Gacor
  • toto hk
  • togel hongkong
  • toto hk
  • pg77
  • situs pg77
  • pg77 login