– 3.50 लाख रुपए का बरामद
आम सभा, भोपाल। शाहजहांनाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर एक युवक को पकड़ा। जिससे पूछताछ के आधार पर पता चला कि वह वाहन चोर है, जो अपने साथी के साथ मिलकर वाहनों की चोरी करता है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से चोरी की 6 बाइक बरामद कीं। जिनकी कीमत 3.50 लाख रुपए आंकी गई है। मंगलवार को पुलिस ने बताया कि बाग मुन्शी हुसैन खां में रहने वाला सलीम उर्फ इक्का रात को घूमता फिरता है और चोरी जैसी गतिविधियों में शामिल हो सकता है। इस सूचना पर दबिश देकर सलीम उर्फ इक्का को इस्तिमा बाजार के पास पकड़ा गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी रोहित के साथ वाहन चोरी करता आ रहा है। दोनों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से विभिन्न थाना क्षेत्रों से चुराई गई 6 मोटर सायकिलें, कीमत करीबन 3,50,000 रुपए बरामद की गईं। इन आरोपियों पर थाना शाहजहांनाबाद, कोहेफिजा में मारपीट, आर्म्स एक्ट जैसे अपराध पंजीबद्ध हैं।
आरोपियों का नाम – 1.सलीम उर्फ इक्का पिता मुन्ने खां उम्र 27 साल निवासी- मकान नंबर 727 मरघटिया मंदिर के पीछे राहत टी स्टाल के पास शाहजहांनाबाद भोपाल।
2. रोहित उर्फ पप्पू उर्फ सागीरत पिता रामगोपाल साहू उम्र 19 साल निवासी- मकान 72 हनीफ कालोनी,एम.एल मेमोरियल स्कूल के पीछे निशातपुरा भोपाल।
10 हजार के इनाम की घोषणा : इस कार्यवाही में थाना शाहजहांनाबाद भोपाल के थाना प्रभारी जहीर खान, एसआई राघवेन्द्र सिंह सिकरवार समेत थाने की टीम शामिल रही। इस टीम को डीसीपी जोन-3 रियाज इकबाल द्वारा 10000 रुपए रिवार्ड की घोषणा की गई है।