आम सभा, शहडोल। थाना प्रभारी गोहपारू परि0 उपुअ0 सोनाली गुप्ता को दिनांक 10.04.2020 को लाकडाउन एवं कानून व्यवस्था ड्यिटी में कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबिर सूचना मिली, कि ग्राम पैलवाह निवासी ददन सिंह गोंड अपने घर गांजे के पेड़ की खेती कर रहा है। सूचना पर तत्काल टीम गठित कर आरोपी ददन सिंह गोंड के घर के पीछे बाड़ी में अवैध मादक गांजा के 31 नग हरे पेड़ लगे पाये गए, जिनका कुल वजन 2,300 ग्राम था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। कार्यवाही में थाना प्रभारी परि. उप पुलिस अधीक्षक सोनाली गुप्ता, अमर बरकड़े, सउनि0 नागेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक आलोक सिंह, दीपक रावत, अमृत लाल प्रजापति, सत्य नारायण पाण्डेय, रविंद्र शुक्ला, सतीश सिंह, सुरजीत सिंह जाट एवं महिला आरक्षक कुंती शर्मा की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।