धार / सतना : मध्य प्रदेश के धार और सतना जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों दुर्घटनाएं मंगलवार को हुईं।
पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) दिलीप सिंह बिलवाल ने बताया कि धार जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर डेहरी गांव के पास मंगलवार रात को एक बाइक और कार की टक्कर में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की आयु 25 से 49 वर्ष के बीच थी। उन्होंने कहा, ‘‘टक्कर के बाद कार पलट गई और कार चालक वाहन वहीं छोड़कर भाग गया।”
दूसरी घटना के संबंध में सतना के रामनगर थाना के प्रभारी रोहित यादव ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 70 किलोमीटर खैरहनी गांव के पास मंगलवार दोपहर एक जीप के नहर में गिर जाने से उसमें सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई। इसी वाहन में यात्रा कर रहे सात अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें जिले के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रीवा रेफर किया गया है।