आम सभा, बैरसिया।
भागवताचार्य पंडित प्रफुल्ल नगर के मुखारविंद से 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक सुनाई जाएगी।
श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति बाल विहार बैरसिया द्वारा दिनांक 29 दिसम्बर से 4 जनवरी तक वीर सावरकर मंच बाल विहार में संगीतमय श्रीमद भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है ये आयोजन समिति का 11वा बर्ष है।
सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का भव्य कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ कलश यात्रा स्थानीय सांवलिया मंदिर चौपड़ बाजार से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रारम्भ हुई और नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल बाल विहार में सम्पन्न हुई।
कलश शोभा यात्रा में सिर पर कलश रखकर कन्याओं एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया पहले दिन कथा वाचक भागवताचार्य पंडित प्रफुल्ल जी नागर द्वारा श्रीमद भागवत कथा का महत्व बताते हुए कहा कि भागवत की कथा मनुष्य के समस्त पापो को नष्ट कर जीवन मे सुख और समृद्वि की प्राप्ति कराती है कथा का श्रवण करने मात्र से ही प्राणी का उद्धार हो जाता है सभी को एकाग्रचित होकर कथा का श्रवण कर अपने जीवन को कल्याण कारी बनाना चाहिए उन्होंने कहा कि भगवान सच्चिदानन्द स्वरूप है वह सर्व शक्तिमान है और सभी स्थानों पर समान रूप से निवास करते है।
इस अवसर पर श्रीमद भागवत कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा, संरक्षक शुभम रत्नाकर, आयोजक डॉ रामप्रकाश दुवे, पंडित भुवनेश्वर शर्मा, सरदार नरवरिया, संतोष शर्मा, फत्तूलाल कुशवाह, पप्पू भैया, मनोज घाटे, अवदेश प्रजापति, विकाश दुवे, रितेश यादव, अशोक मल्होत्रा, ऋतुराज सेन सहित नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे।