Tuesday , January 27 2026
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / जगदलपुर में सड़क हादसों का दौर, दो लोगों की हुई मौत तो 11 हुए घायल

जगदलपुर में सड़क हादसों का दौर, दो लोगों की हुई मौत तो 11 हुए घायल

जगदलपुर

जगदलपुर में शनिवार की सुबह से लेकर देर रात तक हादसों का दौर चलता रहा। इन हादसों में किसी ने पेड़ से गाड़ी को ठोका तो कोई वाहन पुलिया से टकरा कर गड्ढे में जा गिरी । पूरे दिन भर चले हादसों में दो की मौत हुई है तो वहीं 11 लोग घायल हुए हैं। इन दुर्घटनाओ में जहां कुछ लोगों को गंभीर चोट लगने के कारण हॉस्पिटल भेजा गया, तो वहीं कुछ लोगों को मामूली चोटें आई, जिसके बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

पहली घटना केशकाल में
बेंगलुरु में रहने वाला परिवार अपने निजी वाहन से प्रयागराज जा रहे थे कि बोरगांव के पास एक पुलिया से टकराने से 2 की मौत हो गई, वही 4 लोग घायल हो गए।

दूसरी घटना आसना के पास
नेशनल हाईवे आसना के पास सीआरपीएफ जवानों ने एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए दुकान में जा घुसी। इस हादसे में बाइक सवार को चोट आई। वहीं, कुछ जवानों को भी हल्की फुल्की चोट आई।

तीसरी घटना नया बस स्टैंड में
अतिथि होटल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार जिसमें दो लोग सवार थे, कार की रफ्तार तेज होने के कारण डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में कार के चारों पहिए ऊपर हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला।

चौथी घटना दलपत सागर के पास
दलपत सागर के पीछे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकराई। इस हादसे में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, घायल को हॉस्पिटल ले जाया गया।