Friday , November 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / जबलपुर से हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला, 15 फीट हवा में उछला मासूम, रिवर्स लेते समय चढ़ा दी गाड़ी

जबलपुर से हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला, 15 फीट हवा में उछला मासूम, रिवर्स लेते समय चढ़ा दी गाड़ी

जबलपुर

मध्य प्रदेश के जबलपुर से हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी पर बैठा मासूम 15 फीट उछलकर जमीन पर गिर गया। टक्कर मारने के बाद गाड़ी बैक कर बच्चे को रौंद दिया और स्कूटी पर स्कॉर्पियो चढ़ा दी। यह पूरी घटना उखरी तिराहे के पास की है।

स्कूटी को टक्कर मारने के बाद मासूम को कुचला
जबलपुर में सामने आए हिट एंड रन के एक सनसनीखेज मामले ने हर किसी को दहला दिया है। दरअसल शहर के उखरी तिराहे पर एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि गाड़ी में सवार पति-पत्नी एक तरफ तो पति की गोद में बैठा ढाई साल का मासूम 15 फीट दूर उछल कर जा गिरा। स्कॉर्पियो चला रहे बिगड़ैल रईसजादे ने हादसे को अंजाम देने के बाद मौके पर रुकना भी मुनासिब नहीं समझा बल्कि गाड़ी को बैक करते हुए मासूम को कुचल दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

बच्चे के माता-पिता को भी रौंदा
मासूम की जिंदगी छीनने के बाद स्कार्पियो सवार कुछ ही दूरी पर सड़क पर गिरे पति-पत्नी और उनकी गाड़ी को भी बेरहमी से रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इस सनसनीखेज हादसे का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर स्कार्पियो सवार मासूम को कुचलते हुए और उसके बाद गाड़ी को बैक कर दोबारा रौंदते हुए नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि जबलपुर के तमरहाई इलाके में रहने वाले सौरभ अग्रवाल अपनी पत्नी सुरभि और ढाई साल के बेटे प्रणीत के साथ दीनदयाल चौक के रास्ते से उखरी तिराहे की ओर जा रहे थे।

पति पत्नी को आई चोट
मंगलवार की रात करीब 2 बजे जैसे ही तीनों उखरी तिराहे पर पहुंचे तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार काले कलर की स्कॉर्पियो कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के वक्त स्कूटी गाड़ी सौरभ अग्रवाल की पत्नी सुरभि चल रही थी। हादसे के बाद अंधेरे में मासूम को ढूंढ कर माता-पिता अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि सौरभ और उनकी पत्नी सुरभि को भी शरीर के कई हिस्सों में चोटें पहुंची है।

शव रखकर किया प्रदर्शन
इस हादसे से स्थानीय लोग काफी गुस्से में है। उन्होंने शव को कोतवाली थाने के सामने रखकर प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की। मासूम के शव को थाने के सामने रखकर काफी देर तक स्थानीय लोग प्रदर्शन करते रहे। लोगों के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सैकड़ो की तादाद में कोतवाली थाने के सामने जमा हुए लोग पुलिस को भेंट करने के लिए “चूड़ियां” भी लेकर आए। फिलहाल पुलिस ने हिट एंड रन हादसे को अंजाम देने वाली स्कॉर्पियो गाड़ी को जब्त कर लिया है और दावा किया जा रहा है कि आरोपी भी जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।