
आम सभा, भोपाल : गीता शिक्षा एवं मानव कल्याण समिति द्वारा वरिष्ठ पत्रकार स्व. श्री राजेन्द्र कश्यप के जन्म उत्सव के अवसर पर जरूरतमंदों को खाने के पैकेट भोपाल स्टेशन व अन्य जगह वितरण किया गया । इस कार्य में समिति के अध्यक्ष रोहन सिंह, सचिव अनिल कुमार शर्मा, राजीव सिंह, राहुल शेडामें, एकजोत सिंह, राहुल पवार, अमित राठौर, पंकज शर्मा,सुधीर कुशवाह, संकल्प दुबे एवं समस्त साथीगण साथ रहे हैं।
 Dainik Aam Sabha
Dainik Aam Sabha 
				 
						
					 
						
					