Saturday , November 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / आईईएस कॉलेज में उन्नत भारत अभियान के तहत रुरल डेव्लपमेंट पर सेमिनार का आयोजन

आईईएस कॉलेज में उन्नत भारत अभियान के तहत रुरल डेव्लपमेंट पर सेमिनार का आयोजन

आम सभा, भोपाल। भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय के उन्नत भारत अभियान के लिए सहभागिता हेतु आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी का चयन किया गया है। इसी अभियान के तहत रुरल डेव्लपमेंट पर सेमिनार का आयोजन आईईएस कॉलेज के सभागार में किया गया। सेमिनार का शुभारंभ सुश्री भारती शर्मा, सरपंच, ग्राम पंचायत बरखेड़ा, अब्दुल्ला, मुख्य आतिथी, श्रीमति आभा शर्मा, संयोजक, परमार्थ संस्था एवं डॉ सुनीता सिंह, ग्रुप डाइरेक्टर, आईईएस ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन्स द्वारा दीप प्रजावलन कर किया गया।

आईईएस कॉलेज में आयोजित सेमिनार में अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी उद्गार व्यक्त करते हुये उन्होने छात्रो को पढ़ाई पूर्ण होने के बाद गाँव में आने का आव्हान किया उन्होने कहा के युवा गाँव की और लोटेगे तो विकास के नए रास्ते खुलेगे। विकास की पर्याय बनी भक्ति बनी भक्ति शर्मा सरपंच बनने के बाद किस तरह से अपने गाँव को आदर्श विकसित सब्लम्बी गाँव बनाया इसकी विस्तृत चर्चा की जिसके लिय उनको संयुक्त राष्ट्र संघ की 47th जनरल एसम्ब्ली में अपने भाषण से विश्व मंच को आकर्षित करने वाली भक्ति शर्मा को भारत के माननीय राष्ट्रपति और प्रधान मंत्री द्वारा ग्राम विकास के लिए पुरस्करत किया गया। उन्होने छात्रो को उत्तम अवसर प्राप्त करने के लिए स्वबलमबन पर ज़ोर डाला एवं ग्रामींन पर्यटन, कुटीर उद्योग, उत्तम खेती आदि विभिन क्षेत्रो में अपार समभावनाओ की चर्चा की।

सेमिनार के अंत में प्रोफ आर सी माहेश्वरी, डीन, आकडेमिक्स, आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी ने सभी आतिथिओ का आभार व्यक्त किया साथ ही स्मृति चिन्ह भेट किया एवं बताया के उन्नत भारत अभियान के तहत आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नालजी ने 5 ग्रामो को सरवर, बेरखेड़ी, शिकंदरबाद, सेमरी एवं कलखेड़ा गोद लिए है। आईईएस कॉलेज के स्टाफ मेम्बर एवं छात्रो द्वारा ग्रामीण को शिक्षा, स्वच्छता, जलप्रबंध, स्वस्थ आदि के लिए जनसम्पर्क कर उन्हे जागरूक भी किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)