आम सभा, भोपाल : टेक्नोक्रेट्स समूह में आज मध्यप्रदेश पुलिस के तत्वाधान में “प्रहार और प्रतिकार” नशा मुक्ति पर सेमीनार कार्यक्रम आयोजन किया। कार्यक्रम में एस.पी. भोपाल साउथसम्पत उपाध्याय (IPS), सी.एस.पी. गोबिन्दपुरा भोपाल अमित कुमार (IPS), थाना प्रभारी पिपलानी थाना राकेश श्रीवास्तव , आनन्द नगर चौकी प्रभारी प्रवीण ठाकरे , टेक्नोक्रेट्स समूह के डायरेक्टर जनरल डॉ. डी.के. अग्रवाल ने द्वीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
धुम्रपान एवं रोड सेफ्टी कार्यक्रम पर विशेष व्याख्यान में एस.पी. भोपाल साउथ श्री सम्पत उपाध्याय ने समूह के छात्रों को यातायात नियमों का उल्लेख करते हुए उनका पालन करने की सलाह दी। उन्होने सड़क सुरक्षा पर विस्तृत ब्योरा दिया। धुम्रमान से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। उन्होने सिगरेट, गुटका, बिड़ी, तम्बाकू एवं ड्रग्स से होने वाली बिमारियो से भी अवगत कराया। सी.एस.पी. गोविन्दपुरा भोपाल श्री अमित कुमार ने सभी छात्रों को समझाया कि आप अपने जीवन में गलत लतो को न पाले एवं अपने साथ साथ अपने साथी को भी सलाह दे कि नशा नही करे। उन्होने छात्रों को शिक्षा एवं कॅरियर पर ध्यान देने के लिए कहा।
छात्रों ने भी जागरूक होकर उनकी सलाह को ध्यान से सुना एवं अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। टेक्नोक्रेट्स के सभागार में आयोजित सेमीनार में टेक्नोक्रेट्स समूह के प्रथम वर्ष लगभग 950 छात्र ने सेमीनार में शपथ ली कि वे कभी भी यातायात के नियमों के विरूद्ध नही जायेंगे। थाना प्रभारी पिपलानी श्री राकेश श्रीवास्वतजी ने छात्रों को हेलमेट पहनने, यातायात नियमों के पालन एवं नशीले पदार्थो का सेवन नही करने की सलाह दी। कार्यक्रम का संचालन चौकी प्रभारी श्री प्रवीण ठाकरेजी द्वारा किया गया। इसके साथ उन्होने सभी छात्रों, स्टाफ से संकल्प कराया कि हम नशा से दूर रहेंगे, वृक्ष लगायेंगे, गरीबो की मदद करेगें एवं देश हित में कार्य करेंगे। साथ ही पुलिस थाना पिपलानी के सदस्य टीम ने सभी के प्रश्नो के जबाब भी दिये एवं सुझाव भी लिए। छात्रों ने भी इस सेमीनार को लाभदायक बताया एवं कहा कि सभी को नियमों के अनुसार ही वाहन चलाना चाहिए।
टेक्नोक्रेट्स समूह के डॉ.अग्रवाल ने सभी छात्रों एवं वक्ताओं को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। टेक्नोक्रेट्स के संचालक जनसम्पर्क डॉ. विजय आनन्द ने सभी छात्रों को रोड पर होने वाली घटना दुर्घटनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर समूह के संचालक डॉ. आसिफउल्लाह खान, प्रिंसीपल डॉ. आर.के. दवे, प्रो पकंज पटेल एवं सभी शिक्षक स्टाफ उपस्थित थे।