आमसभा, हिमांशु सिंह, भोपाल।
सेंट्रल इंस्टिट्यूट ऑफ प्लास्टिक्स इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी ( सिपेट ) भोपाल में सिडबी द्वारा प्रायोजित एवं सिपेट भोपाल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय “ स्किल कम टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन प्रोग्राम ”का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एच.आर.पटेल महाप्रबंधक( बी.एच.ई.एल.) भोपाल द्वारा नये एवं युवा उद्यमियों के लिये CNC Machine से सम्बंधित नई तकनीक का उपयोग कर उत्पादन को सुगम बनाने का माध्यम समझाया।
संस्थान के मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार साहू ने आभार व्यक्त किया एवं कोर्स के समंवयक बिक्रमजीत सिंह एवं उनकी युवा टीम को धन्यवाद व्यक्त किया और आशा की कि भविष्य में इस तरह के और सेमिनार संस्थान द्वारा आयोजित किया जाये ताकि नये उध्यमी को नवींतम उत्पादन तकनीक से अवगत कराया जाये।
Dainik Aam Sabha