– बच्चों को गरम कपड़े,चिप्स और टॉफी वितरित की गई
आम सभा, भोपाल : रोटरेक्ट क्लब ऑफ भोपाल मार्वेल ने छोटे बच्चों के साथ क्रिस्टमस डे,तुलसी पूजन दिवस और सदभावना दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में उनके साथ अन्य संगठन जैसे, सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसायटी, रोटरेक्ट क्लब ऑफ टी आई टी, रोटरेक्ट क्लब ऑफ एम एल बी, एम आइ सी संगठन, रोटरेक्ट क्लब ऑफ आई इ एच इ भी जुड़े थे। आज एक साथ कई ग्रुप के सदस्यों ने अयोध्या बाय पास चौराहे और लालघाटी सिलम एरिया में बच्चों को गरम कपड़े, और कई अन्य तोहफे बाटे। रोटरेक्ट क्लब का ये क्रिस्टमस हमारे देश के नौनिहाल भविष्य के साथ, खेल कर और पढ़ कर बीते। सभी सदस्यों ने इस भावना के साथ आगे भी ऐसे आयोजन किए जाने की योजना बनाई।
जब बच्चों के बीच टीम के सदस्य पहूचे तब बच्चों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी। सेंट्रा से गिफ्ट लेकर सभी बच्चों के चेहरे पर मुस्कान थी। सभी टीम के सदस्यों में डा.राजीव जैन, डा.अनिल सिरवैया, डा.मोनिका जैन,शगुन वर्मा, कुनाल चौहान, दमन प्रीत, हंसिका यादव,जया यदुवंशी, अमोल नेमा,केतन मिश्रा, जागृति, शिवालिका मेहरा,शरद मेहरा एवम सभी ग्रुप के सदस्य उपस्थित रहे।
अंत में सर्च एंड रिसर्च डेवलेपमेंट सोसाइटी भोपाल के डा.राजीव जैन ने सभी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की मुझे लगने लगा है की भारत का भविष्य सुनहरा है तुम जैसे एक्टिव पर्सन की सोच और काम को देख कर लगने लगा की ये सोच हमारे नए भारत का निर्माण करेगी।