इंदौर / शिलॉन्ग
मेघालय के शिलांग के ईस्ट खासी हिल्स जिले में इंदौर के एक कपल के लापता होने की खबर से हड़कंप मच गया है. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम 23 मई को नोंग्रियाट स्थित एक होमस्टे से चेक आउट करने के बाद मावलाखाइत गांव की ओर बिना गाइड के निकले थे. तभी से उनका कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
मोबाइल की आखिरी लोकेशन मावलाखाइत गांव में मिली
पुलिस के अनुसार, उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन मावलाखाइत गांव में ट्रेस हुई थी. इसके बाद संपर्क पूरी तरह टूट गया. जब स्थानीय लोगों को 23 मई को सोहरारीम गांव में एक लावारिस टू-व्हीलर मिला, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जांच में पता चला कि वह वही स्कूटी थी जिसे कपल ने किराए पर लिया था.
10-10 लोगों के समूह जंगलों में चला रहे तलाशी अभियान
ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सियेम ने बताया कि कपल को खोजने के लिए 50 से अधिक लोगों की टीमें बनाई गई हैं, जिनमें स्थानीय ग्रामीण, विलेज डिफेंस पार्टी के सदस्य और पुलिसकर्मी शामिल हैं. सभी 10-10 लोगों के समूह में जंगलों और पहाड़ी इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं.
हनीमून पर शिलॉन्ग घूमने गए इंदौर के दंपती तीन दिन से लापता हैं। स्थानीय पुलिस ने उनकी तलाश में मंगलवार रात तक सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान उनके दो बैग झाड़ियों के पास खाई में पड़े मिले। बुधवार को फिर उनकी तलाश में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
इंदौर में परिवार के अर्पित चौहान का कहना है कि देर शाम तक पुलिस ने सर्चिंग की है। इंदौर पुलिस और शिलॉन्ग पुलिस से उन्हें मदद मिल रही है।
सांसद शंकर लालवानी पहुंचे शिलॉन्ग सीएम डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से बात की। इसके बाद सांसद शंकर लालवानी बुधवार सुबह शिलॉन्ग पहुंच हैं। लालवानी ने बताया कि यहां वे ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के परिजनों से मिलकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
50 से ज्यादा लोगों की टीम सर्चिंग में जुटी मेघालय के ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने बताया कि उनकी मोबाइल लोकेशन आखिरी बार मावलाखाइट गांव में पाई गई थी। राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की तलाश के लिए 50 से ज्यादा लोगों की टीम बनाई गई है। हर टीम में 10 लोग हैं, जिनमें गांव के लोग और विलेज डिफेंस पार्टी के सदस्य भी शामिल हैं।
बुधवार को तलाशी अभियान के लिए और लोगों को लगाया जाएगा। पुलिस जांच में पता चला कि दंपती ने पहले नोंग्रियाट गांव में गाइड के साथ 'लिविंग रूट्स ब्रिज' देखा था और वहीं रात गुजारी थी।
जंगल में डबल डेकर रूट की खाई, बांग्लादेश से सटा हुआ ईस्ट खासी हिल्स के एसपी विवेक सिएम ने बताया कि दोनों की खोजबीन शिलॉन्ग से 50 किलोमीटर दूर डबल डेकर रुट की खाई के आसपास हो रही है। इस रुट पर पेड़ों की जड़ों से बना एक प्राकृतिक ब्रिज है। जिसे देखने पर्यटक जाते है। संभवत: राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम भी वहां गए होंगे।
दो पर्यटकों की हो चुकी है मौत दो महीने पहले 29 मार्च को एक पर्यटक लापता हुआ था। वह नोंग्रियाट गांव होते हुए डबल डेकर रुट पर गया था। तीन दिन बाद उसका क्षत-विक्षत शव पुलिस को जंगल में मिला था। पुलिस ने उस घटना को लेकर संदेह जताया था कि गिरने से उसकी मौत हुई है।
इससे पहले इसी साल एक हंगेरियन पर्यटक 'लिविंग रूट्स ब्रिज' की ट्रेकिंग के दौरान लापता हो गया था और 12 दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। इन घटनाओं के बाद बाद राज्य सरकार ने पर्यटकों को सलाह दी थी कि वे ट्रेकिंग या बाहर घूमने के दौरान किसी गाइड को साथ लें ताकि उनकी सुरक्षा बनी रहे।
जहां वाहन मिला, वहां होती है सबसे ज्यादा बारिश
दोपहिया वाहन अगले दिन सोहरारिम में मिला, जो शिलॉन्ग और सोहरा के बीच स्थित है, जो दुनिया के सबसे अधिक बारिश वाले स्थानों में से एक है, जो चेरापूंजी के नाम से अधिक लोकप्रिय है। जानिए मामले में अब तक क्या हुआ
पुलिस ने कहा कि दंपती ने सोहरा की यात्रा के लिए 22 मई से राज्य की राजधानी शिलॉन्ग में कीटिंग रोड के सागर सेन सामल से चार दिनों के लिए दोपहिया वाहन किराए पर लिया था।
दंपती ने मावलखैत गांव का दौरा किया और फिर एक स्थानीय गाइड की मदद से 22 मई को नोंग्रियात गांव में डबल डेकर पुल की ओर बढ़े।
शिलॉन्ग से लगभग 65 किलोमीटर दक्षिण में स्थित नोंग्रियाट गांव प्राकृतिक चमत्कारों का घर है
जीवित जड़ पुल, जो खासी लोगों द्वारा पेड़ों की जड़ों से बनाए जाते हैं।
दोनों के लापता होने का पता तब चला जब सोहरारिम के सोरदार (गांव के मुखिया) ने 23 मई को गोल्डन पाइंस ढाबा के पास एक लावारिस दोपहिया वाहन की सूचना पुलिस को दी, जिसमें चाबी अभी भी लगी हुई थी।
एक्टिवा मिली थी लावारिस ओसरा हिल्स संवेदनशील इलाका है। यहां स्थानीय लोग भी अकेले नही घूमते यहां लूटपाट जैसी वारदातें पहले हो चुकी है। ट्रांसपोर्टर राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम ने यहां किराए से एक्टिवा ली थी। जिसमें ओसरा हिल्स के यहां ही वह लावारिस मिली थी।
24 मई से दंपती का परिवार से संपर्क टूट गया था। इसके बाद ही छानबीन में लग गए थे। सोनम के भाई गोविंद ने गूगल सर्च कर एक्टिवा रेंट पर देने वाले की जानकारी निकाली थी।
जिसने किराए पर दी उसने परिवार को भेजा फोटो, फिर डिलीट किया 24 मई को सोनम के भाई गोविंद को रेंट पर दो पहिया वाहन देने वाले दो लोगों की जानकारी लगी। उन्होंने मोबाइल पर फोटो भेजकर उनसे जानकारी मांगी। तब एक ऑटो डील संचालक ने दंपती का एक्टिवा के साथ फोटो भेजा। लेकिन उसे कुछ देर बाद ही डिलीट कर दिया। इसके बाद उनकी शंका बढ़ गई। जिसमें उन्होंने इंदौर पुलिस से संपर्क कर शिलॉन्ग जाकर छानबीन शुरू कर दी।
24 मई से दोनों के मोबाइल बंद परिवार के अनुसार दंपती 20 मई को इंदौर से बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां मां कामाख्या के दर्शन करने के बाद 23 मई को मेघालय के शिलॉन्ग रवाना हुए। शिलॉन्ग पहुंचने के बाद शुरुआत में परिवार का दोनों से संपर्क बना रहा, फिर संपर्क टूट गया।
राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी को पहले लगा कि नेटवर्क की समस्या होगी, लेकिन 24 मई से दोनों के मोबाइल बंद हो गए तब चिंता हुई। कई प्रयासों के बाद जब कोई संपर्क नहीं हो सका, तो सोनम के भाई गोविंद और राजा के भाई विपिन इमरजेंसी फ्लाइट से शिलॉन्ग पहुंचे हैं।
गूगल मैप से निकाली लोकेशन गोविंद ने गूगल मैप के जरिए उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी मिल गई। रेंटल एजेंसी से संपर्क कर फोटो भेजे और जानकारी जुटाई, तो एजेंसी ने पुष्टि की कि दंपती ने उनके यहां से एक्टिवा किराए पर ली और ओसरा हिल की ओर रवाना हुए थे।
स्थानीय पुलिस के अनुसार एक्टिवा पहाड़ी क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली है, जो एक खाई के पास स्थित है। क्षेत्र में एक ओरसा नाम का रिसॉर्ट भी है, जिसे अपराधियों का अड्डा माना जाता है।
भाषा की समस्या बनी खोज में अड़चन भाई सचिन रघुवंशी ने बताया कि भाषा की समस्या के कारण स्थानीय पुलिस से मदद लेने में दिक्कत आ रही है। इसके बाद इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से संपर्क किया गया, जिन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश कुमार त्रिपाठी को जांच में लगाया है। वे शिलांग पुलिस से लगातार संपर्क में हैं।
डॉ. मोहन यादव ने मेघालय के सीएम से की बात सीएम डॉ. मोहन यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से फोन पर बात की है। मैंने मध्यप्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों को भी इस मामले में मेघालय प्रशासन से निरंतर संपर्क में रहने और समन्वय के निर्देशित किया है। सीएम ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,
मंत्री विजयवर्गीय ने अमित शाह को दी जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, इस गंभीर विषय की जानकारी मैंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के संज्ञान में दी है। इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवार के साथ है। ईश्वर से नवदंपती की सकुशल वापसी की कामना करता हूं।
शिलॉन्ग पुलिस से लगातार संपर्क में इंदौर पुलिस सीपी संतोष सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दंपती मामले में क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने कुछ देर पहले शिलॉन्ग में परिवार के लोगों से वीडियो कॉलिंग पर बात की। वही शिलॉन्ग के अफसर वहां पर सर्चिंग करवा रहे हैं।
इसमें संबधित थाने के टीआई और एसडीओपी भी मौके पर है। उनसे सर्चिंग में और व्यक्ति बढ़ाने को लेकर अपील की गई है। हम आशा करते है कि दंपती सुरक्षित मिलेगे। वहीं शिलॉन्ग पुलिस से भी इस मामले में थोड़ी-थोड़ी देर में अपडेट लेते रहेगे।