आम सभा, भोपाल। बीते दिन भारी वर्षा के चलते छीपानेर की ओर जाने वाली दगड़ी नदी एवं नाले में बाढ़ आ जाने के कारण ग्राम इटारसी के 6 लोग बाढ़ में फंसे हुए थे। लोगो के बाढ़ में फसे होने की सूचना मिलने पर एसडीईआरएफ की टीम एवं गोताखोरो ने मौके पर पहुंचकर सभी बाढ़ में फंसे 6 व्यक्तियों को सुरक्षित निकाला। नसरूल्लागंज एसडीएम श्री दिनेश तोमर एवं होमगार्ड के डिस्ट्रिक कमांडेंट कुलदीप मलिक और नायब तहसीलदार अजय झा भी मौके पर पहुंचे।
इन 06 लोगो को दगड़ी नदी की बाढ़ से सुरक्षित निकाला गया
दगड़ी नदी एवं नाले में बाढ़ आ जाने के कारण ग्राम इटारसी के समोतीलाल उइके, धनसिंह उइके, राहुल सरयाम, धर्मेन्द्र कहार, जितेन्द्र इवने एवं भीमसिंह इक्के को सुरक्षित निकाला गया। सभी लोगो ने जिला प्रशासन का धन्यवाद देते हुए कहा कि एसडीईआरएफ की टीम एवं गोताखोरो ने सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचकर हमें सुरक्षित निकाल लिया।