आम सभा, भोपाल : एसबीआई महिला क्लब अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता के तहत, बच्चों और महिलाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता के प्रति सदैव कटिबद्व रहा है, अपनी इसी प्रतिबद्वता के चलते एसबीआई महिला क्लब द्वारा भेल स्थित शासकीय हाई स्कूल, हबीबगंज को शिक्षा एवं प्रशिक्षण से संबंधी सामग्री डेस्कटॉप प्रिंटर, अलमारी एवं टेबिल प्रदान किया गया.
शासकीय हाई स्कूल हबीबगंज भेल में आयोजित एक गरिमापूर्ण समारोह में एसबीआई महिला क्लब की अध्यक्ष श्रीमति वीनस अरोरा ने शाला की प्राचार्य श्रीमति उषा भदौरिया को उक्त सामग्री भेंट की. इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमति अरोरा ने कहा कि स्टेट बैंक महिला क्लब द्वारा अपने सामाजिक दायित्व के अंतर्गत सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों को प्रत्यक्ष गतिविधियों से सहयोग प्रदान किया जाता है जिससे जरूरतमंद लोगों की आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके.
एसबीआई महिला क्लब की गतिविधियाँ मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन, दिव्यांगों एवं निर्धनो तथा वंचितों की सहायता हेतु केन्द्रित रहती हैं. श्रीमति अरोरा ने स्कूल प्रबंधक द्वारा बच्चों की शिक्षा एवं संर्वागीण विकास के लिये किये जा रहे प्रयासों की भूरी-भूरी सराहना की एवं बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनकर देश और समाज हेतु उपयोगी बनने के लिये प्रेरित किया. इस कार्यकृम में एसबीआई महिला क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमति वंदना सक्सेना, सचिव श्रीमति दीक्षा बंसल, अन्य पदाधिकारी तथा हाई स्कूल के स्टाफ सदस्यों सहित छात्र छात्रायें उपस्थित