दैनिक आम सभा, सतना : सतना सासंद गणेश सिहं पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचे और ध्वजारोहण के कार्यक्रम मे समलित हुए और जिले वाशियों को 70 वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी इसके बाद ग्राम टीकर पहुंचकर आदिवासी लोगो से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना और संम्बन्धित अधिकारियों से बात कर निराकरण करने की बात की इसके बाद बरहना भटिया, नयागांव सहित कई गाँवो मे पहुंचकर लोगो से मुलाकात की लोगों ने सासंद का जोरदार स्वागत किया और 10 प्रतिशत सवर्ण समाज को आरक्षण मिलने पर सवर्ण समाज के लोगो ने संम्मान किया सासंद ने सभी को धन्यबाद दिया