आम सभा, रेखा शर्मा, भोपाल : सर्व विश्वकर्मा समाज समिति म.प्र. भोपाल के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा जी के नेत्रव में हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह इसमें आगामी । विद्यार्थी 10th + 12th के बच्चो को जो मासिक परिक्षा में अच्चे नम्बरों से सफलता पाई है और समाज का नाम रोशन करा है। साथ ही समाज के ऐसे बच्चो को भी सम्मनित किया गया जो अपनी कलाकृति में माहिर है जेसे खेल स्पोर्ट्स नेत्रकी चित्रकला में माहिर है। समाज के 5 वरिष्ठ समाज सेवियो को एवं 5 महिला वरिष्ठ समाज सेविकाओं को विश्वकर्मा रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति म.प्र. के 40 जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की गई 30 तहसील अध्यक्षो की नियुक्ति की गई एवं भोपाल शहर के 85 वार्ड के
अध्यक्षों की नियुक्ति की गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे है पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान , नरेला विधायक विश्वास सारंग , हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, महापोर अलोक शर्मा, सुख देव पासरे केविनेट मंत्री पी.एच., पी.सी. शर्मा केविनेट मंत्री, कैलास मिश्रा भोपाल जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, श्रीमति कृष्णा गौर विधायक गोविन्दपुरा भोपाल, कार्यक्रम में उपस्थिति हुये एवं बच्चो को सम्मनित करा।