Wednesday , December 31 2025
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / सारिका बहरोलिया ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की टीम के साथ सेट पर मनाया जन्मदिन

सारिका बहरोलिया ने एण्डटीवी के ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की टीम के साथ सेट पर मनाया जन्मदिन

एण्डटीवी के शो ‘गुड़िया हमारी सभी पे भारी‘ की अपनी मजेदार और मासूम गुड़िया (सारिका बहरोलिया) ने हाल ही में अपने रील परिवार के साथ मस्ती और मजेदार तरीके से अपना जन्मदिन मनाया। सभी कलाकारों एवं तकनीशियन दल के सदस्यों ने साथ मिलकर उसके लिए एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया और सेलिब्रेशन के लिए पूरे सेट को गुब्बारों से सजाया। ग्वालियर में अपने परिवार से दूर होने की वजह से यह दूसरी बार है जब सारिका का जन्मदिन उनके घर से दूर मुंबई में मनाया जा रहा है।

उनकी ऑन-स्क्रीन भाभी और ऑफ स्क्रीन बेस्ट फ्रेंड स्वीटी (श्वेता राजपूत) ने अपनी पूरी कोशिश की और इस बात को सुनिश्चित किया कि सारिका को घर जैसा ही महसूस हो। श्वेता ने सारिका के लिए उनका पसंदीदा घर का खाना बनाया और उसके साथ खीर बनाई और उसे जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने खुद के हाथों से कार्ड तैयार किया। सारिका के जन्मदिन के जश्न के लिए एक स्वादिष्ट केक काटा गया और सभी कलाकारों ने साथ मिलकर कुछ गानों पर डांस भी किया। अपने जन्मदिन पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए सारिका बहरोलिया ने कहा, श्अपने जन्मदिन पर अपने परिवार से दूर रहना बहुत ही मुश्किल होता है।

ये एक ऐसा दिन है जब मैं उनसे मिलना चाहती हूं लेकिन दुर्भाग्य से, मैं यात्रा करके अपने घर जाकर उनसे नहीं मिल सकी, लेकिन मेरे प्यारे ऑन-स्क्रीन परिवार ने इस दिन मुझे बहुत ही खास महसूस करवाया। उन्होंने वाकई में मेरे जोश को बढ़ा दिया और मैं ये निश्चित रूप से कह सकती हूं कि ये मेरे सबसे बेहतरीन जन्मदिन में से एक था। मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मेरे मेरे पास सिर्फ एक परिवार नहीं बल्कि दो परिवार है जो हमेशा मेरा ध्यान रखते हैं और मुझे हंसाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)