Monday , December 1 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा द्वारा शाजापुर विभाग का विभागीय समिति सम्मेलन का आयोजन

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा द्वारा शाजापुर विभाग का विभागीय समिति सम्मेलन का आयोजन

सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा द्वारा आयोजित शाजापुर विभाग का विभागीय समिति सम्मेलन सरस्वती विद्या उ.मा.वि दुपाडा मार्ग शाजापुर में आयोजित हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन एंव सरस्वती पूजन द्वारा किया गया । इसअवसर पर शाजापुर एवं आगर जिले की विभिन्न विद्यालय संचालन समितियेा के 167 सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम की भूमिका विभाग समन्वयक विष्णु नारोलिया द्वारा रखा गया। मुख्य वक्ता के रूप राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मालवा प्रांत के प्रांत कार्यवाह श्री शंभु गिरी ने दायित्व एवं पद को परिभाषित करते हुए कहा की दायित्व हमेशा कंधे पर होता है।

इसे स्वीकार किया जाता है। तथा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के साधारण सभा में पारित विचार प्राथमिक शिक्षा मात्राभाषा मे ही हो इस बात पर विभिन्न उदाहरणो के जोर दिया कार्यक्रम का समापन सत्र मेें सरस्वती विद्याप्रतिष्ठान मालवा प्रांत के प्रांत प्रमुख श्रीपंकज जी पंवार ने विद्यालय संचालन मेें समितियो की महत्वपुर्ण भुमिका को बताया । इस अवसर पर सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा के उपाध्यक्ष डां. राजेन्द्रशर्मा एवं शाजापुर जिले के सह जिला प्रतिनिधि श्रीकमलकिशोर जी तिवारी एवं आगर जिले के प्रतिनिधि श्री द्वारकादास लटठा सरस्वती विद्या उ.मा.वि दुपाडा मार्ग शाजापुर के श्री सुरेन्द्रजोशी तथा सी.बी.एस.ई.प्राचार्य श्री राजेश त्रिेवेदी उपस्थित रहे अतिथि परिचय आगर विद्यालय समिति के व्यवस्थापक जगदीश सोनी एवं स्वागत दिगंबर राव तिजारे बालकल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमति हेमलताव्यास एवं सोयत विद्यालय के अध्यक्ष जगदीश टेलर द्वारा किया गया। अमृत वचन संतोष विश्वकर्मा प्राचार्य बेरछा तथा व्यक्तिगत गीत श्री ईश्वरसिहपरमार प्राचार्य गुलाना द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र का संचालन शाजापुर विद्यालय समिति के सचिव तथा समापन सत्र का संचालन कालापीपल विद्यालय समिति के सचिव श्री मुकेश गर्ग द्वाराकिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)