(उमेश चौबे)
आम सभा,सिलवानी।
सोमवार को सिलवानी नगर में सेन समाज आराध्य संत शिरोमणि सेन महाराज की 723 जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। संत शिरोमणि सेन महाराज की जयंती की तैयारियां सेन समाज द्वारा तहसील सिलवानी में लगभग एक माह से चल रही थी। सिलवानी में सेन समाज के द्वारा सर्वप्रथम संत शिरोमणि सेन महाराज का एक भव्य चल समारोह सिलवानी नगर के अंबेडकर भवन से प्रारंभ होकर सागर रोड नायक गार्डन पहुंचा! चल में समारोह सेन समाज कि माताएं बहने अपने सर पर मंगल कलश एवं पुरुष वर्ग सर पर साफा बांधे हुए संत शिरोमणि सेन महाराज का जय जयकार कर रहे थे। चल समारोह का स्वागत गांधी चबूतरे पर सिलवानी नगर परिषद अध्यक्ष रिशु विभोर जैन द्वारा फूल बरसा कर किया गया, सिलवानी बजरंग चौराहा एव अनेक स्थानों पर भी चल समारोह का स्वागत किया गया। चल समारोह का समापन नायक मैरिज गार्डन में हुआ। समापन के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रायसेन प्रतिनिधि जमना सेन, विजय शुक्ला सिलवानी मंडल अध्यक्ष भा जा पा, विशेष अतिथि देवेंद्र पटेल पूर्व विधायक जिला अध्यक्ष कांग्रेस पार्टी संदीप शर्मा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के द्वारा सर्वप्रथम सेन समाज आराध्य संत शिरोमणि सेन महाराज के के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि के द्वारा समाज के उत्थान के पर प्रकाश डाला गया इसके पश्चात समाज के सेन समाज की नई कार्यकारिणी को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया एव जिले के चुने हुए जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सेन समाज
के अध्यक्ष रामकृष्ण सराठे, हेमंत सराठे, गुलाब सेन, वरिष्ठ पत्रकार राम सेन, संजू सेन, संयम सेन, दिनेश सेन एवं बड़ी संख्या में सेन समाज के महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन कोषाध्यक्ष हेमंत सराठे एवं आभार सुरेश सेन पूर्व शिक्षक ने माना।