आम सभा, भोपाल।
संस्कृति बचाओ मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने नरेला विधानसभा में नगर निगम के कर्मचारियों द्वारा भगवान परशुराम की बधाई के पोस्टरों जिसमें कि भगवान परशुराम का फोटो था उनको कचरा गाड़ी में पटक कर ले जाने पर विरोध प्रकट किया है चंदशेखर तिवारी ने महापौर मालती राय और माननीय विधायक व चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग जी से यह मांग की है कि इन कर्मचारियों को तत्काल बर्खास्त किया जाए पूरे भोपाल में ईद की शुभकामनाओं के संदेश लगे हुए हैं इन कर्मचारियों को यह हार्डिंग नजर नहीं आए अगर इतना ही है तो उन हो डिंगो को भी तत्काल निकाला जाए मुझे लगता है कि यह कर्मचारी सनातन धर्मी नहीं होंगे यह अवश्य दूसरे संप्रदाय के होंगे जिन्हें कि हमारे देवताओं से कोई लेना-देना नहीं आज पूरा देश भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मना रहा है भोपाल में बड़ा आयोजन गुफा मंदिर पर आयोजित किया गया जिसमें कि भोपाल के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए ऐसे में हमारे भगवान परशुराम के पोस्टरों को कचरा गाड़ी में ले जाना अशोभनीय कृत्य है जिसकी संस्कृति बचाओ मंच निंदा करता है और मांग करता है कि इनको तत्काल बर्खास्त किया जाए।