Wednesday , September 24 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पुरानी पेंशन बहाली संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी बने संजय तिवारी

पुरानी पेंशन बहाली संघ प्रदेश मीडिया प्रभारी बने संजय तिवारी


आम सभा, बरघाट(सिवनी) । प्रदेश में 2005 के बाद नियुक्त कर्मचारी की पुरानी पेंशन कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा है । जिसके लिए आवाज बुलंद कर पुरानी पेंशन बहाली हेतु राष्ट्रीय पेंशन योजना बहाली संगठन का निर्माण किया गया है । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राजपूत द्वारा राष्ट्रीय महासचिव दिनेश शर्मा (सचिव संघ प्रदेश अध्यक्ष) पेंशन संघ कार्यकारी अध्यक्ष रामचरण वर्मा व प्रदेश अध्यक्ष मनोहर दुबे ( प्रान्तीय शिक्षक संघ) की अनुशंसा व सहमति से संजय तिवारी बरघाट( सिवनी) को संगठन का प्रदेश में प्रचार प्रसार करने हेतु चयनित कर प्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया है ।

नियुक्त प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय तिवारी ने प्रदेश के समस्त कर्मचारी (जिनकी नियुक्ति 2005 के बाद हुई है) से निवेदन किया कि कर्मचारी के बुढ़ापे का एक मात्र सहारा पेंशन होती है जिसे शासन ने बंद कर दिया है जो न्यायसंगत नही है । संगठन द्वारा जो जबाबदारी मुझे दी गयी है उससे पूरे प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए जागरण का कार्य मेरे द्वारा प्रचार प्रसार माध्यम से किया जावेगा, साथ ही 19 जनवरी से पूरे प्रदेश के 52 जिलों में कर्मचारी जागरण हेतु रथ यात्रा प्रारंभ की जा रही है । हम मध्यप्रदेश की जनता, शासन प्रशासन से कर्मचारी की पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेंगे और यदि शासन हमारी बात नहीं मानती है तो 2005 के बाद नियुक्त समस्त कर्मचारी परिबार सहित जनता के सहयोग से सांसद/विधायको को दी जाने वाली पेंशन बंद करने की आबाज बुलंद करेगे ।

एक कर्मचारी 60 साल तक सेवा करे जिसे पुरानी पेंशन नही जबकि मात्र 5 साल के लिए चुने जाने वाले विधायक/सांसदों को पेंशन क्यो ये न्याय हेतु हम जनता को अपनी अदालत बनायेगे । अतः समस्त कर्मचारी गण इस महत्वपूर्ण मांग पर अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करे यह प्राथना हम संगठन की ओर से करते है जिससे खुद का ओर अन्य कर्मचारियों का बुढ़ापे का सहारा पुरानी पेंशन हमारा हक हमे प्राप्त हो सके ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)