
आम सभा, भोपाल : भोपाल मे लाॅकडाउन के दौरान किडनी की समस्या से जूझते हुऐ सप्ताह मे दो बार डायलिसिस कराने आते जाते कु.अरुणा यादव न्यू फोर्ट कालोनी भेल भोपाल निवासी राहगीर को अपने व्दारा बनाए गये मास्क को निःशुल्क बाट रही है। बिना प्रचार प्रसार के अरूणा अपने माता जी और बहन के साथ रहती है। और सिलाई बुनाई करके जीवन यापन कर रहे है। इतनी गंभीर किडनी बिमारी से ग्रस्त होने के बाद भी बिना शासन प्रशासन के सहयोग से कोरोना को हराने अपने जीवन के साथ लोगो के जीवन बचाने मे महती जिम्मेदारी निभा रही है। नमन है ऐसी नारी शक्ति को…
Dainik Aam Sabha