Saturday , March 29 2025
ताज़ा खबर
होम / खेल / सहारा ने लॉन्च की एक अत्याधुनिक, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट क्रिकेट एकेडमी

सहारा ने लॉन्च की एक अत्याधुनिक, स्टेट-ऑफ-द-आर्ट क्रिकेट एकेडमी

भोपाल। हाईटेक तकनीकी प्रदर्शन परखने की क्षमता युक्त, 14 विश्व स्तरीय पिचें जिनमें शामिल हैं – कवर इंडोर एस्ट्रोटर्फ़, सेंटर टर्फ़ और सीमेंटेड पिचें तथा बॉलिंग मशीन, स्पीड गन वीडियो टेक्निकल एनालिसिस- जो कि विभिन्न क्रिकेट परिस्थितियों के अनुकूल कार्य कर सकें।

उभरते क्रिकेट खिलाडि़यों को क्रिकेट के दिग्गज – श्री कपिल देव, श्री सुरेश रैना, श्री बलविंदर सिंह सन्धू, श्री आर. पी. सिंह आदि की मेंटरशिप में मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

सहारा इंडिया परिवार, विशाल भारतीय व्यवसाय दिग्गज व भारत में खेलों के सबसे बड़े संरक्षक ने आज लखनउळ में अपनी तरह की सर्वप्रथम हाईटेक क्रिकेट एकेडमी जो कि स्टेट-ऑफ-द-आर्ट सुविधाओं से युक्त है, का उद्घाटन किया। एक शानदार उद्घाटन समारोह में सहाराश्री सुब्रत रॉय सहारा ने आधिकारिक रूप से एकेडमी का उत्साहित प्रशिक्षार्थियों व उनके माता-पिता तथा इस सुविधा के अन्य स्टेकहोल्डर्स के समक्ष उद्घाटन किया।

यह एकेडमी नई पीढ़ी के इन लड़कों और लड़कियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण देगी जो क्रिकेट में उत्कृष्टता का लक्ष्य रखते हैं। यहां सब-जूनियर (9 से 12 वर्ष), जूनियर (13 से 15 वर्ष) तथा सीनियर (16 से 23 वर्ष) की श्रेणियां हांेगी। जिन्हें श्री कपिल देव जो कि चीफ मेंटर होंगे, और अन्य वर्तमान व पूर्व दिग्गज खिलाडि़यों जैसे कि श्री सुरेश रैना, श्री बलविंदर सिंह सन्धू, श्री आर. पी. सिंह, के साथ-साथ अनुभवी राज्य स्तरीय खिलाडि़यों तथा लेवल 1 व लेवल 2 के जाने-माने क्रिकेट कोचों द्वारा मार्गदर्शन व प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय सहारा, मैनेजिंग वर्कर व चेयरमैन, सहारा इंडिया परिवार, ने कहा, खेल समाज का सर्वाधिक उळर्जापूर्ण, स्वस्थ व जोशीले रूप से प्रतिनिधित्व करते हैं। अपनी शुरूआत से ही सहारा इंडिया परिवार ने इन गतिविधियों को प्राथ्मिकता दी है जो कि मानव में सकारात्मक भावनाओं का सृजन करती हैं। खेल इनमें से एक है। हमारे देश में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। आवश्यकता है इसकी संभावनाओं को पोषित करने की ताकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तरों पर विजयी हुआ जा सके। मुझे खुशी है कि यह एकेडमी इन उभरते व महत्वाकांक्षी क्रिकेटरों को समुचित प्रशिक्षण व मार्गदर्शन उप्लब्ध करवाएगी और उन्हें नये क्रिकेटिंग सुपरस्टार बनाएगी।

एकेडमी के उद्घाटन पर प्रख्यात क्रिकेटर श्री कपिल देव ने कहा, भारत में सहारा इंडिया परिवार सदा खेलों का समर्थन करता रहा है। सी.एस.डी. सहारा क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से यह अब उभरते खिलाडि़यों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराएगा।

अब क्रिकेट मानसिक शांति, शारीरिक ताकत, तेज़ कौशल व सधी हुई तकनीक का खेल है और एक चीफ मेंटर के रूप में मुझे यह कहते हुए खुशी है कि यह एकेडमी समस्त अत्याधुनिक ट्रेनिंग इक्विपमेंट और इंफ्रास्ट्रक्चर से युक्त है। यह एकेडमी अन्य से भिन्न है। यहां हर छोटी से छोटी बात पर भी पूरा ध्यान उत्कृष्टता के स्तर तक दिया गया है। मुझे पूरा यकीन है कि सहारा उभरती युवा प्रतिभाओं को सर्वोच्च स्तर तक उठने व संवरने का सशक्त लॉन्च पैड प्रदान करेगा।

आल राउंड प्रशिक्षण देने के लिए एकेडमी में 14 पिचें हैं ताकि प्रशिक्षार्थियों को विभिन्न पिच परिस्थितियों पर पै्रक्टिस मिल पाए। यहां 2 पूरी तरह कवर्ड व बॉक्स नेट युक्त इंडोर एस्ट्रो टर्फ़, 3 सेंटर टर्फ़ पिंचे, 7 टर्फ़ व 2 सीमेंट वाली प्रैक्टिस पिचें हैं। यहां इस बात का विशेष ध्यान दिया गया है कि प्रशिक्षण साल के 365 दिन निर्विध्न चले और मौसम के बदलावों से प्रभावित न हो। इस एकेडमी में सिटिंग गैलरी युक्त पैवेलियन, इमर्जेन्सी केस के लिए इन्फर्मरी जहां फिजियोथेरेपिस्ट, फर्स्ट एड व एम्बुलेंस उप्लब्ध होंगे।

साथ ही ऑडियो विजुअल युक्त कॉन्फ्रेंस रूम, बॉलिंग मशीन व स्पीड गन होंगे ताकि वास्तविक खेल के मैदान की करीबी नकल तैयार की जा सके। कोच को प्रोग्रेस रिपोर्ट में सहायता हेतु वीडियो व टेक्निकल एनॉलिसिस सुविधाएं, प्रैक्टिस मैच और ऑल इंडिया टूर्नामेंट आदि भी होंगे। यह कैम्पस 24 घंटे सुरक्षा घेरे में है ताकि बाहरी तत्वों के खतरे का भय न रहे। भविष्य में एकेडमी में फ्लड लाइट सुविधा, चुनिंदा क्रिकेटिंग प्रतिभाओं के लिए छात्रवृत्ति व प्रशिक्षार्थियों को देश-विदेश में दौरों पर ले जाने की सुविधाएं भी होगी ताकि खिलाड़ी विश्व की विभिन्न क्रिकेटिंग परिस्थितियों के अनुकूल खेल सकें।

उद्घाटन समारोह के दौरान सहारा इंडिया परिवार ने उ§ार प्रदेश अंडर-19 टीम की खिलाडि़यों सुश्री शिप्रा गिरि, सुश्री सोनम यादव, सुश्री प्रतिभा, सुश्री मीनू यादव, सुश्री नर्गिस खान, सुश्री आयुशी श्रीवास्तव को सम्मानित भी किया। इस दिन का एक विशेष आकर्षण था एक फ्रेन्डली सेलेब्रिटी क्रिकेट मैच जो कि उद्घाटन के बाद खेला गया और जिसको पसंद करने वाले ढेरों फ़ैन्स थे। एकेडमी द्वारा नियमित रूप से मैच आयोजित किए जाएंगे व टूर्नामेंट में दल भेजे जाएंगे ताकि प्रशिक्षार्थियों को आवश्यक मैच प्रैक्टिस मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)

slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor slot gacor
https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/simulasi-50-spin-olympus1000-ayamjp.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/slot-dana-777-game-gampang-menang.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/surga-maxwin-ayamjp-slot-server-thailand.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/slot-gacor88-power-spin-maxwin-cepat.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/slot-server-asia-ayamjp-super-gacor.html https://buletin.nscpolteksby.ac.id/wp-content/themes/news/sweet-bonanza1000-ayamjp-bonus-turbo.html
https://jurnalfuad.org/pages/news/7-slot-gacor-hari-ini-rtp-tertinggi-ada-di-situs-ayamjp.html https://jurnalfuad.org/pages/news/hidup-dari-main-slot-ini-5-trik-pro-player-slot-gacor-di-ayamjp-yang-rutin-dapat-jackpot.html https://jurnalfuad.org/pages/news/kesaksian-pemain-slot-gacor-terbaru-yang-menang-200-juta-di-situs-ayamjp.html https://jurnalfuad.org/pages/news/modal-receh-bisa-cuan-besar-strategi-rahasia-slot-gacor-di-ayamjp-yang-jarang-diketahui-pemain.html https://jurnalfuad.org/pages/news/rahasia-pola-slot-gacor-pragmatic-play-yang-sering-jackpor-di-situs-ayamjp.html https://jurnalfuad.org/pages/news/terbongkar-jam-gacor-slot-online-di-situs-ayamjp-yang-bikin-pemain-auto-maxwin.html BKPSDM BENGKULU SELATAN DINSOS BENGKULU SELATAN DINKES BENGKULU SELATAN DISHUB BENGKULU SELATAN DISDIKBUD BENGKULU SELATAN DLHK BENGKULU SELATAN DPMPTSP BENGKULU SELATAN SETDA BENGKULU SELATAN https://jdih.bengkuluselatankab.go.id/