आम सभा, ग्वालियर।
ग्वालियर आर्म रेसलिंग एकेडमी बिरला नगर में बरस रहा सोना यह मौका है दिनांक 7 मई को संपन्न हुई स्टेडियम रेसलिंग चैंपियनशिप उज्जैन का जब कोच वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार के सानिध्य में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर 41 मैडल ग्वालियर आर्म्रेसलिंग एकेडमी के खाते में किए।
ग्वालियर आर्म्रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पांडे ने बताया ग्वालियर आर्म्रेसलिंग के मामले में विश्व स्तर पर ख्याति प्राप्त जिला है हाल ही के प्रदर्शन से संस्था का मनोबल बहुत बढ़ गया है जहां सचिन गोयल ने मध्य प्रदेश के श्री का किताब लिया उज्जैन की फरीन देहलवी ने महिला वर्ग में मध्य प्रदेश केसरी का खिताब हासिल किया लगभग 450 खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला रहा ग्वालियर से 52 सदस्य दल में से 41 मेडल प्राप्त हुए जिसमें पुरुष वर्ग में सचिन गोयल योगेंद्र यादव सचिन तोमर सुजीत माहौर उमेश पाल सोनू चौरसिया शिवम गुर्जर राज भदौरिया अरविंद रजक राजेश सोनी सोनू प्रजापति संदीप सरल आयुष कौशल गुलशन मांझी ने पदक प्राप्त किए वही महिला वर्ग में पूजा भदौरिया श्वेता राजावत भावना गोस्वामी आशा ने पदक प्राप्त किए डिसएबल वर्ग में मनीष कुमार राजेंद्र माहौर राजेश शर्मा अजीत प्रजापति निरंजन गुर्जर अरविंद रजक दीपक शर्मा ने पदक प्राप्त किए दूसरी ओर जूनियर वर्ग में से राहुल राठौर आदित्य तोमर करण प्रताप सिंह परिहार शिवम गुर्जर आयुष कौशल रोहित तोमर प्रियांश यादव आकाश रजक ने पदक प्राप्त किये ।
उक्त समारोह में रिटायर्ड आईपीएस ऑफिसर हरि सिंह उपस्थित थे।
संस्था के अन्य पदाधिकारी सचिव दीपक तोमर डॉ नितिन भारद्वाज हर्ष ओबेरॉय तरुण मल्होत्रा आशीष राठौर आशीष ओबेरॉय संजीव शर्मा विशाल तोमर दीपक जामोर राजेंद्र मुद्गल ने बधाई दी तथा दिनांक 1 से 4 जून के मध्य होने वाली नेशनल आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप मथुरा हेतु अग्रिम बधाई दी।