नई दिल्ली:
नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रहे विरोध-प्रदर्शनों के चलते गुवाहाटी में चल रहा रणजी ट्रॉफी मैच रद्द कर दिया गया. मेजबान असम की टीम सर्विसेज से गुवाहाटी में खेल रही थी. साथ ही इंडियन सुपर लीग के तहत नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और चेन्नईयिन के बीच होने वाले फुटबॉल मैच को भी अगले आदेश तक टाल दिया गया है. कैब के संसद में पास होने के बाद से असम सहित उत्तरपूर्व के कई राज्यों में विरोध हो रहा है. हिंसक प्रदर्शनों के चलते असम के कई जिलों में कर्फ्यू लगाया गया. इस वजह से असम और सर्विसेज के चल रहे मैच के आखिरी दिन का खेल रद्द कर दिया गया. इससे पहले खबर आई थी कि अगरतला में त्रिपुरा और झारखंड का मैच भी रद्द कर दिया गया है. लेकिन बीसीसीआई ने बयान जारी कर इसका खंडन किया है. इसमें कहा गया है कि मैच यह जारी है.
बीसीसीआई महाप्रबंधक सबा करीम ने कहा, ‘प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है. खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिए कहा गया है. खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है. यह मैच फिर खेला जाएगा या अंक बांटे जाएंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जाएगा.’
‘कर्फ्यू के चलते खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं आ सकते’
असम क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष देबोजीत सैकिया ने बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा को देखते हुए मैच रद्द किया गया है. उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘कर्फ्यू के चलते खिलाड़ी होटल से बाहर नहीं आ सकते. राज्य और गुवाहाटी में काफी हिंसा हो रही है. उनकी (खिलाड़ियों) की सुरक्षा बड़ी चिंता है. ऐसे में हमें आज मैच रद्द करना पड़ा.’
मैच दोबारा खेलने की बीसीसीआई से होगी अपील
इसी मैच सर्विसेज के खिलाड़ियों को भी घर जाने से रोका गया है. उन्हें शाम को फ्लाइट से जाना था लेकिन गुवाहाटी एयरपोर्ट से अभी हवाई यातायात बंद है. इस बारे में सैकिया ने बताया, ‘सर्विसेज के खिलाड़ियों को पहले से तय कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी से जाने से रोका जा सकता है. उनकी फ्लाइट शाम 7.20 बजे है. लेकिन खिलाड़ियों से बात हुई है और देखते हैं कि क्या वे रुकेंगे. आज एयरपोर्ट जाने में जोखिम रहेगा. प्रशासन से बात करने के बाद देखा जाएगा.’ उन्होंने साथ ही कहा कि मैच दोबारा खेलने को लेकर बीसीसीआई से बात की जाएगी.
आईएसएल मैच अगले आदेश तक टला
इधर, गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और चेन्नईयिन एफसी के बीच होने वाले मैच को भी टाल दिया गया है. बिल के विरोध में गुवाहाटी में काफी हंगामा हो रहा है जिस वजह से सेना को बुलाया गया है. ऐसे हालात में मैच नहीं हो सकता. आईएसएल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘गुवाहाटी में तनाव के चलते नॉर्थईस्ट यूनाइटेड और चेन्नईयिन एफसी के मैच को अगले आदेश तक टाला जाता है. लीग पिछले 48 घंटों से इस मसले को लेकर प्रशासन के संपर्क में थी. मैच के बारे में आगे की जानकारी जल्द ही दी जाएगी.’
दोनों टीमों ने बुधवार को अभ्यास नहीं किया और मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस भी रद्द कर दी गई. नार्थईस्ट युनाइटेड के एक टीम अधिकारी ने कहा, ‘हम इस समय होटल से बाहर नहीं जा सकते हैं. यहां हालात अच्छे नहीं है.’