Monday , December 23 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / छत्तीसगढ / कवर्धा में सड़क हादसा: विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में उतरा, ड्राइवर की मौत

कवर्धा में सड़क हादसा: विसर्जन कर लौट रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में उतरा, ड्राइवर की मौत

कवर्धा

छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कवर्धा जिले से एक ताजा मामला सामने आया है, जहां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए हादसे में एक ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत हो गई। यह हादसा बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम भोंदा में हुआ।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम भोंदा में विराजित दुर्गा मां की प्रतिमा को तालाब में विसर्जन करने के बाद ट्रैक्टर वापस आ रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खाई में उतर गया, इस दौरान चक्के के नीचे दबने से ट्रैक्टर चला रहे ड्राइवर की मौत हो गई। मृतक का नाम संजू मरावी है जो कि ग्राम भोंदा क ही रहने वाला है।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बोड़ला पुलिस को घटना की सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।