– लीक सीवरेज सिस्टम से गैस का हो रहा रिसाव, बीमारिया फैलने की आशंका
आम सभा, भोपाल। भोपाल में इन दिनों बिल्डरों की मनमानी आये दिन देखने को मिल रही है, बिल्डर पहले कॉलोनी डेवलपमेंट करने के लुभावनी बातें करके पहले लोगों को अपने झांसे में लेकर फ्लैट बेंचते हैं फिर इसके बाद केम्पस में होने वाली दिक्कतों का सामने आते ही रहवासियों के सामने अनभिज्ञ बन जाते हैं.
कुछ ऐसा ही मामला दृष्टि सिटी केम्पस में देखने को मिला जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दृष्टि सिटी केम्पस में बने सीवरेज टैंक में हो रहे रिसाव से केम्पस सहित आसपास के क्षेत्र में भी भारी बदबू फैल रही है।
जिसके चलते रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने कई बार केम्पस के बिल्डर को भी बताया मगर इसके बावजूद भी बिल्डर द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।रहवासियों का कहना है कि दृष्टि सिटी केम्पस में सीवरेज सिस्टम से बातावरण प्रदूषित होने के साथ बदबूदार है। बदबू इतनी तेज है निकलने वाली बदबू से उल्टी सपकेशन जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका है।
अत: बिल्डर सहित नगर निगम के जिम्मेदारों से आग्रह है कि जल्द से जल्द दृष्टि सिटी केम्पस को इस बदबू फैला रहे टैंक की समस्या का जल्द समाधान कराए जाने की मांग की है।