Monday , November 3 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चंदेरी / एजेंटों के भरोसे हैं उपार्जन केंद्र समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर रहते हैं अधिकतम समय अनुपस्थित

चंदेरी / एजेंटों के भरोसे हैं उपार्जन केंद्र समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर रहते हैं अधिकतम समय अनुपस्थित

उपार्जन केंद्रों पर खुले आसमान के नीचे पड़ा हजारों क्विंटल गेहूं

आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी : चंदेरी के मीडिया कर्मियों द्वारा उपार्जन केंद्र के भ्रमण पर पाया कि सेवा सहकारी समिति प्राणपुर अंतर्गत संचालित गेंहू खरीदी केन्द्र हिरावल एवं नवीन गल्ला मंडी पर सर्वेयर एवं समिति प्रबंधक की अनुपस्थिति में एजेंटों के सहारे किसानों का गेहूं खरीदा जाता है जोकि एजेंटों के ही सहारे संचालित है केंद्रों पर बिना मैसेज के तथा किसी अन्य व्यक्ति के पुराने मैसेज पर अवैध तरीके से गेहूं खरीदी का कार्य संचालित हो रहा है।

पर्याप्त संसाधनों एवं उचित व्यवस्था का है अभाव

सेवा सहकारी समितियों के द्वारा संचालित उपार्जन केंद्रों पर हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है जबकि बे मौसम बरसात की संभावना लगातार बनी हुई है यदि बेमौसम बरसात होती है तो पर्याप्त रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में किसानों द्वारा खरीदे से खरीदे गए गेहूं का भुगतान तो शासन को करना ही पड़ेगा किंतु समिति प्रबंधकों की लापरवाही के चलते बेमौसम बरसात के कारण खराब हुए गेहूं की क्षतिपूर्ति का भुगतान शासन को कहां से प्राप्त होगा यह विचारणीय होकर जांच योग्य है।

भोपाल से मैसेज जारी होने का बहाना और मिलीभगत से होती मात्रा से अधिक खरीदी

गेहूं उपार्जन केंद्रों पर समिति प्रबंधकों और बैंक प्रबंधकों की मिलीभगत के चलते किसानों को अपने अनाज को उपार्जन केंद्र पर विक्रय के लिए ले जाने के पूर्व मैसेज आना अनिवार्य है इसका बहाना लेकर किसानों को समिति प्रबंधकों द्वारा बरगला दिया जाता है जबकि जिले स्तर पर बैठे कंप्यूटर ऑपरेटरों की मिलीभगत से अपने सहयोगियों की सूची तैयार कर मैसेज जारी करवाए जाने की संभावना प्रतीत होती है वहीं एक तरफ देखा जाए तो पल्लेदारों के जीवन के साथ समिति प्रबंधक के द्वारा खिलवाड़ किया जा रहा है ना ही पल्लेदार सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहे हैं ना ही चेहरों पर माक्स लगाए हुए हैं |

सहकारी गेहूं खरीदी केंद्र पर वरदान की कमी से नहीं हो पा रही है उपज की खरीद

खरीदी केंद्र पर बारदाने की कमी के कारण खरीदी नहीं हो रही है हीरावल खरीदी केंद्र पर पड़े गेहूं का परिवहन नहीं हो पा रहा है किसानों के उनकी उपज का दाम भी नहीं मिल पा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)