Friday , November 22 2024
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रीजनल सरस मेले का आयोजन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा रीजनल सरस मेले का आयोजन

भोपाल। भोपाल हाट परिसर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा दिनांक 04.01.2019 से 16.01.2019 तक रीजनल सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में देश के 13 प्रांतों से 174 स्वसहायता समूह भाग ले कर स्वयं के द्वारा निर्मित उत्पादों का प्रदर्शन एवं विक्रय कर रहे है। उपस्थित स्वसहायता समूह अपने साथ विभिन्न प्रांतों के ड्रेस मटेरियल, साज-सज्जा का सामान, जड़ी-बुटियां, टेराकोटा, जूतियां, विभिन्न प्रांतों की प्रसिद्ध साडि़या, बेडसीट्स आदि अनेक प्रकार की सामग्री प्रदर्शन एवं विक्रय हेतु उपलब्ध है।

मध्यप्रदेश के मुख्य रूप से हैण्डलूम चादर बैडसीट पिलो कवर, आयुवेर्दिक चूर्ण, लेडिज कपडे़, ज्वेलरी़, टेराकोटा, क्राकरी, बड़ी पापड,़ बिजौरे, जड़ी-बूटियां, अशोकनगर से चंदेरी साड़ी सूट, आदि के साथ-साथ उत्तप्रदेश, उत्तराखण्ड, हरियाणा, बिहार, जम्मूकश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, गोवा, झारखण्ड एवं पंजाब आदि के स्वसहायता समूहों द्वारा लाई गई विभिन्न आकर्षक सामग्रियां भी उपलब्ध है।

इस श्रृंखला में आज दिनांक 11.01.2019 को पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रस्तुति दी गई। परिसर में आये आगंुतकों ने देर रात तक लुत्फ उठाया। दिनांक 12.01.2019 सुनील शुक्रवारे का म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुति दी जावेगी।
इसके अलावा भोपाल हाट परिसर में विभिन्न व्यंजनों का आनंद भी लिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)