जम्मू
जम्मू में नए जम्मू मंडल के निर्माण के कारण जम्मूतवी रेलवे स्टेशन का रीडिवेल्पमेंट का काम चल रहा है जिसके चलते फिरोजपुर मंडल ने जालंधर से जम्मू जाने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिय गया है । आप को बता दें कि इस निर्माण कार्य के चलते यात्रियों को भारी परेशान होने वाली है क्योंकि ट्रेनों के रद्द रहने की अवधि बहुत ज्यादा है जो कि 30 अप्रैल 2024 तक है। इससे जम्मू व पंजाब के बीच आने जाने लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा खासतौर पर सबसे अधिक परेशानी माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों को होगी ।
रद्द की जाने वाली ट्रेनों की सूची इस प्रकार है :
कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी (12469): 30 अप्रैल तक रद्द
जम्मूतवी-कानपुर सेंट्रल (12470): 29 अप्रैल तक रद्द
बरौनी-जम्मूतवी (14691): 28 अप्रैल तक रद्द
योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी (14605): 28 अप्रैल तक रद्द
ऋषिकेश-जम्मूतवी योग नगरी (14606): 27 अप्रैल तक रद्द
दिल्ली सराए रोहिल्ला-जम्मूतवी (12265): 29 अप्रैल तक रद्द
जम्मूतवी-सराए रोहिल्ला (12260): 30 अप्रैल तक रद्द
यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजनाओं में बदलाव करें और आवश्यक जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से संपर्क करें।