इंदौर : मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोमवार को दो लाख से ज्यादा लोगों को कोविड-19 रोधी टीके लगाए गए और यह देश भर के जिलों में एक ही दिन में सर्वाधिक टीकाकरण का राष्ट्रीय कीर्तिमान है।स्वास्थ्य विभाग के एक आला अधिकारी ने यह जानकारी दी। इंदौर, मध्य प्रदेश में महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है।
जिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया, “मेरा मानना है कि जिले में सोमवार को टीकाकरण का अंतिम आंकड़ा 2.25 से 2.50 लाख के बीच होगा।” उन्होंने बताया कि टीका लगवाने आए लोगों के बारे में कोविन पोर्टल पर जानकारी दर्ज करते वक्त कई तकनीकी बाधाएं भी आईं, लेकिन नियंत्रण कक्ष में बैठे विशेषज्ञों और अधिकारियों की मदद से इन्हें दूर करते हुए टीकाकरण लगातार जारी रहा।