Saturday , March 15 2025
ताज़ा खबर
होम / राज्य / मध्य प्रदेश / चंदेरी / पटैरिया के पुनः सी एम ओ चंदेरी आने पर सफाई यूनियन द्वारा स्वागत

चंदेरी / पटैरिया के पुनः सी एम ओ चंदेरी आने पर सफाई यूनियन द्वारा स्वागत

आम सभा, विशाल सोनी, चंदेरी।नगर पालिका परिषद चंदेरी में अखिल भारत सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएमओ के पद पर श्रीमान कृष्ण कुमार पटेरिया का एक बार पुनः पदस्थ होने पर यूनियन के कार्यकर्ताओं के द्वारा सीएमओ एवं अकाउंटेंट श्री मुकेश श्रोत्रिय का साफा श्रीफल एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं समस्त स्टाफ में मिठाई बटवा गई पटैरिया के आने से समस्त स्टाफ में खुशी की लहर है.

स्वागत के पश्चात पटैरिया ने कहां की चंदेरी में जितनी भी समस्याएं नगर में है मैं उनसे भलीभांति परिचित हूं एवं में अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करूंगा कि मैं आमजन की समस्त समस्याओं का निराकरण कर सकूं जिसके लिए मुझे समस्त नागरिकों के सहयोग की आवश्यकता रहेगी स्वागत करने वालों में अग्रिम पंक्ति में रुपेश घावरी अनिल बग्गन हरनारायण घावरी सिबदास पारोचिया रामबाबू घेंगट शंकर पारोचिया उमेश घावरी राजा डंगोरिया नीरज घेंगट गोलू चिंडारिया एबम अन्य कार्यकर्ता एवं समस्त नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)