Thursday , November 21 2024
ताज़ा खबर
होम / टेक्नोलॉजी / रियलमी ने टेक-लाईफस्टाईल सेगमेंट में प्रवेश किया

रियलमी ने टेक-लाईफस्टाईल सेगमेंट में प्रवेश किया

रियलमी स्मार्ट टीवी, रियलमी वाॅच, रियलमी बड्स एयर नियो एवं रियलमी 10000 एमएएच पाॅवर बैंक 2 के लाॅन्च के साथ रियलमी ने टेक-लाईफस्टाईल सेगमेंट में प्रवेश किया

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे तेजी से विकसित होता स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी देश का सबसे तेजी से विकसित होता हुआ एवं सबसे लोकप्रिय टेक-ट्रेंडसेटर ब्रांड बनने वाला है। आज इस ब्रांड ने अपने बहुप्रतीक्षित उत्पादों- रियलमी स्मार्ट टीवी एवं रियलमी वाॅच के साथ रियलमी बड्स एयर नियो एवं रियलमी 10000 एमएएच पाॅवर बैंक 2 के लाॅन्च की घोषणा की।

लाॅन्च के अवसर पर माधव शेठ, वाईस प्रेसिडेंट, रियलमी एवं चीफ एक्ज़िक्यूटिव आॅफिसर, रियलमी इंडिया ने कहा, ‘‘भारत रियलमी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाला बाजार है। 2020 में हमारा उद्देश्य स्मार्टफोन के साथ ‘पर्सनल, होम एवं ट्रैवल’ के अनुभव में सुधार करने वाले एआईओटी उत्पाद लाॅन्च करना है। इसी योजना में हमने उद्योग के सर्वश्रेष्ठ मीडियाटेक चिपसेट तथा डाॅल्बी आॅडियो क्वाड स्पीकर्स के साथ अपना पहला स्मार्ट टीवी प्रस्तुत किया है। यह किफायती मूल्य में सर्वश्रेष्ठ साउंड एवं पिक्चर क्वालिटी प्रदान करेगा। साथ ही हमें सेगमेंट की सर्वाधिक फंक्शनल स्मार्टवाॅच- रियलमी वाॅच प्रस्तुत करने की भी खुशी है।’’

हमारे नए उत्पादों, रियलमी स्मार्ट टीवी, रियलमी वाॅच, रियलमी बड्स नियो एवं रियलमी 10000 एमएएच पाॅवर बैंक 2 के लाॅन्च के साथ हम अपने ग्राहकों को उनकी पसंद के हाई-परफाॅर्मिंग टेक लाईफस्टाईल प्रोडक्ट प्रदान करेंगे। हमारे एआईओटी प्रोडक्ट एवं स्मार्टफोन मिलकर भारत में रियलमी की वृद्धि का मार्ग प्रशस्त करेंगे।’’

रियलमी स्मार्ट टीवी में हाई परफाॅर्मेंस मीडियाटेक 64 बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और डाॅल्बी आॅडियो सर्टिफाईड 24 वाॅड क्वाड स्टीरियो स्पीकर लगा है। यह स्मार्ट टीवी 32’’ एवं 43’’ के दो लोकप्रिय आकार में उपलब्ध होगा। इसमें बिल्ट-इन स्ट्रीमिंग मीडिया प्लेटफाॅम्र्स, जैसे नेटफ्लिक्स, यूट्यूब एवं प्राईम वीडियो हैं। रियलमी स्मार्ट टीवी 400 निट्स तक की अल्ट्रा हाई ब्राईटनेस और क्रोमा बूस्ट टेक्नाॅलाॅजी के साथ आता है, जिसके चलते तेज रोशनी में भी स्क्रीन बहुत साफ व स्पष्ट दिखती है। रियलमी स्मार्ट टीवी 43 इंच का मूल्य 21,999 रु. एवं रियलमी स्मार्ट टीवी 32 इंच का मूल्य 12,999 रु. है और यह 2 जून दोपहर 12 बजे से रियलमी.काॅम एवं फ्लिपकार्ट पर मिलना शुरू होगा।

लाॅन्च की ईवेंट के बारे में श्री हरी कुमार, सीनियर डायरेक्टर, लार्ज अप्लायंसेस, फ्लिपकार्ट ने कहा, ‘‘देश में विकसित ई-काॅमर्स कंपनी के रूप में फ्लिपकार्ट अपने उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझता है और इसका उद्देश्य किफायत के साथ सर्वश्रेष्ठ टेक्नाॅलाॅजी एवं उत्पाद प्रदान करना है। यह लाॅन्च रियलमी के साथ हमारे लंबे समय से चले आ रहे संबंध का विस्तार है, जो हमारे लाखों उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ व्यूईंग टेक्नाॅलाॅजी उद्योग में पहले किफायती भुगतान विकल्प के साथ प्रदान करेगा।’’

रियलमी स्मार्ट टीवी में उपयोग किए गए फ्लैगशिप लेवल चिपसेट के बारे में अंकु जैन, मैनेजिंग डायरेक्टर, मीडियाटेक इंडिया ने कहा, ‘मीडियाटेक एवं रियलमी बाजार में स्मार्टफोन के इनोवेशन प्रस्तुत करने के लिए मिलकर काम करते हैं और अब हम अपने सहयोग को आगे बढ़ाते हुए मीडियाटेक द्वारा पाॅवर्ड रियलमी स्मार्ट टीवी प्रस्तुत कर रहे हैं।

डिजिटल टीवी के लिए दुनिया में नं.1 चिपसेट प्रोवाईडर के रूप में रियलमी द्वारा अपनी पहली स्मार्ट टीवी श्रृंखला के लिए पिक्चर क्वालिटी एवं डिस्प्ले में हमारी उन्नत टेक्नाॅलाॅजी व विशेषज्ञता का उपयोग किया जाना स्वाभाविक है। रियलमी स्मार्टफोन बाजार में स्थापित हो चुका है, अब हमें उम्मीद है कि वो मीडियाटेक की हाई परफाॅर्मेंस, इंटैलिजेंट टीवी चिपसेट फैमिली द्वारा पाॅवर्ड स्मार्ट टीवी के स्टाईलिश डिज़ाईन, शानदार व्यूईंग क्वालिटी और अद्वितीय टीवी सेवाओं द्वारा ग्राहकों के टीवी देखने के अनुभव को बदल देंगे।’‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Google Transliteration.(To type in English, press Ctrl+g)