Saturday , December 28 2024
ताज़ा खबर
होम / ग्लैमर / रियल हाउसवाइव्स’ एक्टर और टैलेंट मैनेजर मैथ्यू बायर्स ने किया सुसाइड

रियल हाउसवाइव्स’ एक्टर और टैलेंट मैनेजर मैथ्यू बायर्स ने किया सुसाइड

न्यूयॉर्क

अमेरिकी टीवी सीरीज 'रियल हाउसवाइव्स' के स्टार मैथ्यू बायर्स का 37 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने सुसाइड कर लिया है। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, मैथ्यू ने 21 नवंबर को सुसाइड कर लिया। उनके निधन से फैंस और फिल्म इंडस्ट्री को धक्का लगा है। दोस्त और परिवार के लोग भी सदमे में हैं।

स्पोक्सपर्सन ने बताया कि मैथ्यू बायर्स की मौत मल्टीपल ब्लंट फोर्स इंजरीज के कारण हुई। देखकर लग रहा है कि सुसाइड किया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी सुसाइड की बात कन्फर्म हो गई है।

मैथ्यू बायर्स की दोस्त और 'रियल हाउसवाइव्स ऑफ न्यू जर्सी' स्टार मेलिसा गोरगा  ने उनकी मौत पर शोक जताया और सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैट, तुमने मुझे बताया क्यों नहीं मैट? मेरा दिल टूट गया है। तुम्हारी पर्सनैलिटी कमाल की थी। तुम्हें स्टैंड-अप करना चाहिए था। मैं जानती हूं कि यह तुम्हारा सपना था। मेरा दिल टूट गया है मैट।'

मैथ्यू बायर्स दी रियल हाउसवाइव्स ऑफ़ पोटोमैक  के तीसरे सीजन में नजर आए थे। उन्हें शो की कास्ट मेंबर केरन ह्यूजर ने मिलवाया था। वह 'रियल हाउसवाइव्स' के उस एपिसोड में नजर आए थे, जिसमें केरन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर फैली अफवाहों पर सफाई दी थी।

मैथ्यू बायर्स की मौत के बाद से एक बार फिर मेंटल हेल्थ पर बहस छिड़ गई है। साथ ही इस पर भी बात शुरू हो गई है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे काम करने वाले कितना दबाव झेलते हैं।