आम सभा, रानीपुर : फिर हेल्पिंग हैंड्स के फाइटर्स प्रतिदिन की भांति निकल पड़े उन लोगो के लिए जो इस वैश्विक माहमारी में दाने दाने से मोहताज हो गए है।जब संस्था के संयोजक अमित जांगिड़ ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि हम प्रतिदिन कमाने वाले लोग है अब समझ नही आ रहे है क्या करे कभी कभी खाना मिल जाता है कभी नही मिलता आप जैसे लोग आते है तो खाना मिल जाता है। वही संस्था उपाध्यक्ष पंकज त्यागी जी ने बताया कि हम लोगो को खाना देने के साथ साथ बीमारी के प्रति जागरूक भी कर रहे है। ताकि कोरोना के चेन को तोड़ा जा सके वहीं अभिनव और पंकज जेनर ने कुछ बच्चों को मास्क भी दिए गए।इस दौरान अभिनव थोड़ा भावुक भी हो गए।
अमित जांगिड़ ने बताया कि खाना बाटने के लिए पुलिस् टीम पूरी मदद कर रही है टिबड़ी चेक पोस्ट पर एस आई विकास रावत जी द्वारा सोसल डिस्टेसिंग के साथ खाना वितरित करवाया गया तो गैस प्लांट चौकी पर एस आई सतेंद्र नेगी जी पूरी सुरक्षा के साथ खाना वितरण करवा रहे है संस्थाक कहना है कि उनकी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी। इस अवसर पर पीयूष धीमान, योगेश जांगिड़, हरवीर बढाना, गौरव कर्णवाल, विनीत सैनी, अमन, अखिल आदि मौजूद रहे।