नई दिल्ली। अयोध्या के नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है। इस ऐतिहासिक समारोह में पीएम मोदी समेत देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। इस बीच खबर आ रही है कि पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे में बदलाव हो सकता है। वह अब प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले 21 जनवरी को अयोध्या पहुंच सकते हैं। इसकी वजह सुबह के समय रहने वाला घना कोहरा और मुहूर्त को बताया जा रहा है। दरअसल, कोहरे के कारण जहां फ्लाइट के लैंड होने में समस्या आ सकती है। वहीं प्रधानमंत्री को प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के लिए किसी भी कंडीशन में सुबह 11 बजे मंदिर परिसर में पहुंचना है।
इसी को ध्यान में रखते हुए पीएम के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है। वह 22 की जगह 21 जनवरी की शाम को ही अयोध्या पहुंच सकते हैं। हालांकि इस बदलाव की आधिकारिक पुष्टि प्रशासन की तरफ से अभी तक नहीं की गई है।
ऐसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम
प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन की सुबह पीएम सबसे पहले सरयू में स्नान कर सकते हैं। इसके बाद वह सरयू घाट से पैदल चलकर 200 मीटर की दूरी पर स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर सकते हैं। राम मंदिर ट्रस्ट से जुड़े सूत्रों ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नागेश्वर मंदिर की दूरी राम मंदिर से करीब 2 किलोमीटर है। पीएम यहां से सरयू का जल लेकर पैदल ही मंदिर तक जा सकते हैं। इस दौरान पीएम माता सीता की कुलदेवी के मंदिर में जाकर भी पूजा कर सकते हैं। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पीएम मोदी सबसे पहले मंदिर परिसर में स्थापित गिद्धराज जटायू की मूर्ति का पूजन करेंगे। इसके बाद वह रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पूजा में शामिल होंगे।
यम नियमों का कठोरता से पालन कर रहे पीएम
पीएम मोदी प्राण प्रतिष्ठा के लिए यम नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, इन नियमों के मुताबिक पीएम केवल नरियल का पानी पी रहे हैं। पलंग की जगह जमीन पर सो रहे हैं। बता दें कि इन नियमों का आज आठवां दिन है और इस दौरान पीएम ने अन्न नहीं ग्रहण किया है।