भोपाल।
भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और हुजूर से विधायक रामेश्वर शर्मा पर प्रशासन और भारतीय जनता पार्टी द्वारा कोई भी कार्रवाई न किए जाने के कारण सिंधी सेंट्रल पंचायत के तत्वावधान में पूरे शहर का सिंधी समाज संत हिरदाराम नगर स्थित चंचल चौराहे पर धरना देगा। इस दौरान पंचायत द्वारा प्रशासन से विधायक पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की गई है। सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष और मप्र विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव ईसरानी के मुताबिक मौजूदा विधायक पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं विधायक को भाजपा सरकार बचा रही है। इस सरकार को समाज की पीड़ा से कोई लेना- देना नहीं है। सरकार और प्रशासन को आगाह करने और समाज की भावनाओं को उन तक पहुंचानें के लिए रविवार को 11 बजे सुबह संत हिरदाराम नगर के बस स्टैण्ड पर इकट्ठा होकर समाज के सभी प्रमुख लोग धरना देंगे। श्री ईसरानी ने इस अवसर पर समाज के लोगों से अपील की है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में इकट्ठा हों। ताकि विधायक पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो।