
* देर रात्रि तक महिलाओ ने फार्म भरने को को लेकर दिखाया उत्साह
(राजेन्द्र शर्मा)
आम सभा, बैरसिया।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर कमलनाथ के द्वारा नारी सम्मान योजना के तहत प्रत्येक महिला को पंद्रह सौ रुपये प्रदान किए जाने को घोषणा को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर ने जगदीशपुर इस्लामनगर में नारी सम्मान योजना के फार्म भरवाए। फार्म भरवाने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।
सांसद प्रतिनिधि रामभाई मेहर ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर महिलाओं को पंद्रह सौ रूपये प्रदान किए जाएंगे।इसके अलावा पाँच सौ रुपये में गैस टंकी एवं सौ यूनिट तक बिजली मुफ्त प्रदान की जाएगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से योगेश पाल, असलम खान, द्वारका पाल, करन सिंह, रमेश गौर समेत अनेक कांग्रेसजन मौजूद रहे।
Dainik Aam Sabha