– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विभिन्न योजनाओं की राखी भेज शुभकामनाएं एंव धन्यवाद आभार व्यक्त किया
आम सभा, भोपाल : गुरु नानक मंडल के तत्वधान में पूर्व महापौर आलोक शर्मा को प्रधानमंत्री आवास योजना,आयुष्मान , राम मंदिर , धारा 370 समाप्त , तीन , जैसे ऐतिहासिक निर्णय लेने वाले विभिन्न योजनाओं की राखी बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राकेश कुकरेजा मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में बहनों ने कोरियर के माध्यम से भेजी इससे पूर्व योजनाओं कि राखी पूर्व महापौर आलोक शर्मा को बहनों ने बांध देश प्रदेश के समृद्धि की कामना की आलोक शर्मा ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा लिए गए निर्णयो से आने वाले समय में विश्व में भारत सिरमोर होगा ऐसी अनेकों नेक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का धन्यवाद देते हुए आभार किया मंडल अध्यक्ष राकेश कुकरेजा में कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित जनों को तिरंगे भेंट कर आजादी के अमृत महोत्सव को हर्षोल्लास से मनाने का आवाहन किया.
इस अवसर पर अभय पंडित, भगवानदास ढालिया, विष्णु राजपूत, अतुल घेंघट ,नरेंद्र ठाकुर, सुनील सराठे, सुकांति ठाकुरिया, राजकुमारी डागौर, राजा शर्मा,बाबा ठाकुर, मुकेश सोलंकी, अजय प्रजापति,संदीप कल्याणे,पी सी कनर्जी , निककी ठाकुर,आदि उपस्थित थे.