
आम सभा, राजगढ़। जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा झगड़ा नातरा को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत कालीपीठ पुलिस द्वारा झगड़े की राशि मांगने व जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। दिनांक 05.04.2020 को ग्राम दिलावरी निवासी मोहन ने बिना किसी कारण अपनी पत्नी ग्यारसी बाई को छोड़ दिया व उसके परिजनों से झगड़े के 5 लाख रुपये मांगने लगा। पीड़िता के पिता गोवर्धन तंवर पैसे देने में असमर्थता जाहिर करने पर मोहन तंवर, देव सिंह तंवर, बंसीलाल तंवर, नारायण सिंह तंवर एवं बीरम तंवर ने मिलकर पीड़िता के 20 कुंटल गेहूं में आग लगा दी व उसके परिजनों को झगड़ा ना देने पर जान से मारने की धमकी देकर उन्हें डराया धमकाया। सूचना मिलने पर कालीपीठ पुलिस के द्वारा आरोपियों के विरुद्ध अपराध कायम कर अनुसंधान में लिया गया। आरोपियों की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया, आरोपी को पकड़ कर दिनांक 09.04.2020 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय राजगढ़ के समक्ष पेश किया गया है।
Dainik Aam Sabha